मानसून में लैपटॉप को अगर आप ऑफिस ले जाती हैं, तो बारिश में भीगने की संभावना बहुत अधिक होती है। अगर कभी ऐसा होता है कि बारिश के कारण आपको लैपटॉप भीग जाए तो हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे तरीके जिससे आप लैपटॉप को सुखा सकती हैं और उसे खराब होने से बचा सकती हैं।
अगर लैपटॉप बहुत अधिक गीला हो गया है तो सबसे पहले उसे उल्टा करके उसकी बैटरी को निकालें और इसके बाद एक सॉफ्ट तौलिए से लैपटॉप को पोंछे और फिर लैपटॉप को कम से कम चार घंटे के लिए इस स्थिति में रखा रहने दें।
अगर आपके घर में अगर हेयर ड्रायर है, तो उसे लो हीट पर लैपटॉप के पार्ट्स की तरफ से रोटेशन मोड पर चलाएं। इस बात का भी ध्यान रखें कि स्क्रीन में सीधे हेयर ड्रायर की हवा न लगे। इसके अलावा आप सिलिका जेल का प्रयोग करें क्योंकि यह नमी को सोख कर आपके लैपटॉप का सुरक्षित रखेगा। यह जेल आप अपने बैग में भी कैरी कर सकती हैं।
अगर लैपटॉप में अधिक पानी नहीं गया है या आपको बाद में यह पता चला कि आपका लैपटॉप भीग गया है तो सबसे पहले यह देखें कि लैपटॉप स्लीप मोड में है या नहीं। इसके बाद पहले मेन पावर बटन की मदद से इसे स्विच ऑफ करें। इसके बाद अगर लैपटॉप में कोई यूएसबी या दूसरी एक्सेसरी प्लग्ड-इन हो, तो उन सभी को अनप्लग करें। इस बात का भी ध्यान रखें कि आपका लैपटॉप इस समय चार्जिंग पर न हो और आपका चार्जिंग पोर्ट खाली हो।
इसे जरूर पढ़ें:स्टेप बाई स्टेप करें अपने लैपटॉप की सफ़ाई
बारिश के मौसम में लैपटॉप में नमी आ जाती है और लगातार लैपटॉप इस्तेमाल करने के बाद भी खराब होने का खतरा बरकरार रहता है। इसलिए मदरबोर्ड पर भी बहुत लोड पड़ सकता है। आपको एक वाटरप्रूफ बैग में ही लैपटॉप को रखना चाहिए इससे लैपटॉप धूल, गीलापन और नमी से बचेगा। सुनिश्चित करें कि बैग में विशेष जगह हो, जहां आप अपने लैपटॉप को सुरक्षित रख सकें।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: चार्जिंग से जुड़ी ये 5 बड़ी गलतियां खराब कर सकती हैं आप का मोबाइल
इन टिप्स की मदद से बारिश में आप लैपटॉप को सुरक्षित रख सकती हैं। आप इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit-freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।