एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन कर मिल सकती है सरकारी नौकरी? जान लें करियर के कौन-कौन से विकल्प हैं मौजूद

अगर आप एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन कर चुके हैं और करियर में आगे बढ़ के लिए अच्छे विकल्प की तलाश में हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके बेहद काम आ सकती है। जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
Career Tips For Agriculture Graduation

आजकल युवाएं एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन कर रहे हैं। ऐसे में एग्रीकल्चर में बीएससी की डिग्री लेने के बाद कौन-कौन से करियर ऑप्शंस हैं और कहां-कहां जॉब लग सकती है, स्टूडेंट्स इसके बारे में सर्च कर रहे हैं। बता दें कि आज के समय में खेती-बाड़ी खेत तक सीमित नहीं है बल्कि कई ऐसी टेक्नोलॉजी सरकारी योजनाएं और प्राइवेट कंपनियां हैं जो इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान निभा रही हैं। ऐसे में यह एक बड़े करियर के रूप में भी बदल चुका है। बता दें कि इस करने के बाद न केवल सरकारी नौकरी के विकल्प मौजूद हैं बल्कि प्राइवेट जॉब्स भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं। इस लेख के माध्यम से जानते हैं इन विकल्प्स के बारे में...

प्राइवेट सेक्टर में जॉब ऑप्शन

यदि आपने एग्रीकल्चर से ग्रेजुएशन किया है तो कई बड़ी खाद बीज कंपनियां मौजूद हैं, जहां आपको नौकरी के मौके दे सकती है। साथ ही एग्रीकल्चर मशीनरी वाली कंपनियां भी आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं।

graduation in agriculture tips

इससे अलग फार्मास्यूटिकल कंपनियों में आप इंटरव्यू देकर आ सकते हैं। इन कंपनियों में फार्म मैनेजर, मार्केटिंग ऑफिसर, एग्री प्रोडक्ट सेल्स एग्जीक्यूटिव, कृषि कंसलटेंट आदि पद आपके लिए मौजूद हैं, जहां पर आप प्रमोशन भी हासिल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें -Cotton Production: भारत में सबसे ज्यादा रुई का उत्पादन कहां होता है? जान लीजिए वजह भी

गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब ऑप्शंस

सरकारी नौकरी की बात करें तो बता दें, एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन के बाद सरकारी विभाग में भी कई भर्तियां निकलती हैं, जहां पर आप अप्लाई कर सकते हैं। इन विभागों में कृषि अनुसंधान केंद्र, राज्य कृषि विभाग, फसल बोर्ड, कृषि विभाग उत्पाद एवं उर्वरक विभाग और उत्पादन विभाग कृषि विभाग आदि शामिल हैं।

career options for graduation in agriculture

यहां पर आप कृषि अधिकारी, कृषि निरीक्षक, कृषि विस्तार अधिकारी आदि पदों पर नौकरी हासिल कर सकते हैं।

रिसर्च के लिए भी कई ऑप्शंस

यदि आप एग्रीकल्चर ग्रेजुएट हैं और आपको रिसर्च में जाना है तो आप भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद यानी आईसीएआर ((Indian Council of Agricultural Research) और राज्य कृषि विश्वविद्यालय में अप्लाई कर सकते हैं। इन जगहों पर आपको रिसर्च करने का मौका मिलेगा। यहां आप अपनी स्किल्स पर भी काम कर सकते हैं।

एग्रीकल्चर ग्रेजुएट्स को कैसे मिलेगी नौकरी?

  1. यदि आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आप UPSC, SSC और राज्य सरकार की वेबसाइट पर जा सकते हैं और वहां से अपडेट ले सकते हैं।
  2. वहीं यदि आप प्राइवेट नौकरियों की तलाश में हैं तो LinkedIn जैसे जॉब पोर्टल आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।
  3. इससे अलग आप कृषि विभाग के स्थानीय दफ्तर पर जाकर भी अपना सीवी दे सकते हैं।
  4. आप चाहें तो कृषि से जुड़े कई ऐसे सेमिनार और जॉब फेयर्स हैं, जिनका हिस्सा बन सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP