Marketing Executive हुआ करती थी यह एक्ट्रेस, डेब्यू फिल्म से ही बन गई थीं स्टार

Bollywood Actress Dia Mirza Journey: एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के दम पर खास जगह बनाई। एक्ट्रेस ने एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले मॉडलिंग से लेकर मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव तक का काम किया है। आइए जानें, एक्ट्रेस दीया मिर्जा के स्ट्रगल के बारे में... 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-19, 15:04 IST
Bollywood Actress Dia Mirza Journey

Bollywood Actress Dia Mirza Was Marketing Executive: बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने अपने करियर में बहुत स्ट्रगल देखा है। कुछ एक्टर्स तो अपने अच्छे खासे करियर को छोड़कर फिल्मी दुनिया में आए हैं। आज हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं, उन्होंने हैदराबाद में अपनी पढ़ाई के दौरान मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव और मॉडल के तौर पर भी काम किया। अपने करियर के शुरुआत में ही यह एक्ट्रेस काफी फेमस हो गई थी। इस एक्ट्रेस ने साल 2000 में मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल का खिताब भी जीता था। वहीं, साल 2001 में एक्ट्रेस ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि दीया मिर्जा हैं। आइए जानें, दीया मिर्जा के बॉलीवुड तक के सफर के बारे में...

मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव का काम किया

दीया मिर्जा ने अपनी पढ़ाई के दौरान ही हैदराबाद में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव का भी काम किया है। साथ ही एक्ट्रेस मॉडलिंग भी करती थीं। दीया ने साल 2000 में मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल का ताज भी जीता। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले दीया मार्केटिंग प्रोफेशनल के तौर पर काम किया करती थीं। एक्ट्रेस ने लिप्टन, वॉल्स आइसक्रीम और इमामी जैसे कई बड़े ब्रॉन्ड्स के साथ काम किया है।

अधूरी छोड़नी पड़ी पढ़ाई

एक्ट्रेस को ब्यूटी कॉन्टेस्ट काम और मॉडलिंग असाइनमेंट में काम करने के चलते अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी थी। उन्होंने ग्रेजुएशन भी कंप्लीट नहीं की। दीया को मिस ब्यूटीफुल स्माइल का भी खिताब मिल चुका है। इसके अलावा, उन्हें 2005 में ब्यूटी के लिए ग्रेट वुमेन अचीवर पुरस्कार भी मिल चुका है।

'रहना है तेरे दिल में' से किया डेब्यू

दीया मिर्जा ने फिल्म रहना है तेरे दिल में से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में उन्होंने आर माधवन और सैफ अली खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी। यह रोमांटिक फिल्म ऑडियंस को इतनी पसंद आई कि एक्ट्रेस रातों रात स्टार बन गर्ईं। इसके बाद, उन्हें लगातार कई फिल्में मिलीं। दीया ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने एक के बाद एक दस, लगे रहो मुन्ना भाई, संजू, थप्पड़ और भेड़ जैसी कई शानदार फिल्में की।

एक्टिंग के अलावा करती हैं ये काम

एक्ट्रेस एक्टिंग के अलावा भी कई काम करती हैं। दीया बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट की को-फाउंडर हैं। साल 2019 में उन्होंने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला था। फिल्म मेकिंग के साथ-साथ दीया पर्यावरणीय और सामाजिक कार्यों की एंबेसडर भी हैं। बता दें कि दीया एनवायरमेंट, वाइल्ड लाइफ और ह्यूमनिटेरियन इश्यूज की एक्टिविस्ट हैं।

यह भी देखें-जब सलमान खान की मदद से बच गई थी दीया मिर्जा की मां की जान, खुद किया खुलासा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP