
How to Become a Comedian: हम में से अधिकतर लोगों को कॉमेडी शोज देखना पसंद होता है। साथ ही हमारे आस-पास कुछ लोग ऐसे होते हैं जो लोगों को हंसाने के सभी तरीके जानते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई लोगों को देखा भी होगा और उनके नाम उंगलियों पर याद होंगे, जो कॉमेडी करके लोगों को हंसने पर मजबूर करते हैं। अगर आप भी हंसने और हंसाने का शौक रखते हैं,तो आपको बता दें कि आप इस फील्ड में बेहतर करियर बना सकते हैं। पहले के समय केवल स्टेज मिलने या फिर खास इंवेट के दौरान ही लोगों को कॉमेडी का मौका मिलता था, लेकिन वर्तमान में न केवल टेलीविजन बल्कि सोशल मीडिया कंटेंट, स्क्रिप्ट राइटिंग, इंवेंट मैनेजमेंट और विज्ञापन की दुनिया में अपनी इस कला का जादू दिखा सकते हैं। इस क्षेत्र में खास बात यह है कि इसके लिए किसी विशेष प्रकार की डिग्री की जरूरत नहीं होती है।
इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आप कॉमेडी फील्ड में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो आपके पास क्या करियर ऑप्शन क्या हैं।

अगर आप में चीजों को बारीकी से समझ और कब कौन सा तरीका काम करेगा। इसके बारे में समझ रखते हैं, तो स्टैंड अप कॉमेडी एक बेहतर ऑप्शन है। इसमें आप खुद के लिखे हुए कंटेंट का इस्तेमाल कर छोटे कॉमेडी क्लबों, बारों या ओपन माइक प्रोग्राम में पार्ट ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- आपको पता है 12वीं के बाद पुलिस ऑफिसर बनने के लिए कैसे करना पड़ता है खुद को तैयार?
सोशल मीडिया के जमाने में आज लोग अपनी हंसाने और लोगों को बांधकर रखने की कला की वजह से दुनिया भर में नाम कमा रहे हैं। अब ऐसे में आप हंसाने वाले वीडियो और मजेदार स्क्रिप्ट रिकॉर्ड कर सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि स्पोंसरशिप, विज्ञापन और ब्रांड कोलैबरेशन से मोटी कमाई कर सकते हैं।

अगर आप कॉमेडी का बेहतर ज्ञान है, तो आप कॉर्पोरेट ट्रेनर में कॉमेडी स्किल का उपयोग करके कठिन विषयों को आसान बना सकते हैं। इसके अलावा अगर आप कॉमेडी स्क्रिप्ट लिखने का नॉलेज रखते हैं, तो टीवी शो, वेब सीरीज या स्टैंड-अप एक्ट के लिए स्क्रिप्ट लिखने का काम कर सकते हैं। बता दें कि टीवी चैनल, ओटीटी प्लेटफॉर्म और यूट्यूब चैनल्स को हमेशा मजेदार कंटेंट की तलाश रहती है।
रेडियो स्टेशन पर अपनी मजाकिया और चटपटी बातों से लोगों को एंटरनेट करने के लिए रेडियो जॉकी श्रोताओं का मनोरंजन कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए किसी विशेष तरह की डिग्री की जरूरत नहीं होती है। इसके लिए केवल आपको अपनी आवाज में उतार-चढ़ाव और भावनाओं को व्यक्त करने की जरूरत होती है। साथ ही देश-विदेश में चल रहे मुद्दों और ट्रेंड्स की जानकारी रखें ताकि आप उन्हें अपनी कॉमेडी में शामिल कर सकें।
इसे भी पढ़ें- 12वीं पास करने के बाद रेलवे विभाग में कैसे नौकरी पा सकते हैं? जानें कोर्स, योग्यता और परसेंटेज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।