Rapido delivery issues

Online Booking का बड़ा रिस्क? Porter से सामान गायब होने पर कैसे मिलेगा रिफंड और मदद, एक्सपर्ट से जानें

आज के डिजिटल युग में पोर्टर और रैपिडो जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं फिर चाहे सामान को एक-जगह से दूसरी-जगह पहुंचाना हो या फिर खुद कहीं जाना हो। पर क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपका कीमती सामान लेकर पोर्टर वाला भाग जाए, तो क्या होगा। नीचे एक्सपर्ट से जानें-
Editorial
Updated:- 2026-01-02, 17:48 IST

How to Report Stolen Package: वर्तमान डिजिटल दुनिया काफी तेज चल रही है। बात 9 मिनट डिलीवरी की करें या इंस्टेंट पार्सल डिलीवरी की कई कंपनियां सबसे तेज सर्विस का दावा कर रही हैं। लेकिन जब इन बॉन्ड प्रोसेस होता है वहां तो कस्टमर को सरलता है, लेकिन आउट बॉन्ड प्रोसेस में उपयोगकर्ताओं को अब समस्या होने लगी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपनी समस्या जाहिर की है। कैब और बाइक राइड सर्विस देने वाली कंपनी रैपिडो ने पार्सल/ कुरियर डिलीवरी की सुविधा भी देती है। ऐसे में डिलीवरी एजेंट पर भरोसा करना ग्राहकों हेतु काफी मुश्किल हो रहा है, और डिलीवरी एजेंट की गलती से संस्थान पर भी विश्वसनीयता कम हो रही है। ऐसे में चलिए साइबर एक्सपर्ट अंकित अर्पण से जानते हैं कि इस समस्या से फंसने पर क्या करना चाहिए।

सामान कोरियर करते समय ध्यान रखने योग्य बातें

how to report stolen package

ऐसे में हमें अत्यधिक प्रयास करना है कि अधिक मूल्य की वस्तुओं को भेजने की जल्दीबाजी नहीं करें। डिजिटल दौर पर पूर्णतया निर्भरता भी सही नहीं है। हम इसके लिए ट्रेडिशनल तरीके यथा स्पीड पोस्ट, कुरियर इत्यादि का उपयोग करें। कम समय में अधिक मूल्य की वस्तु भेजनी हो तो स्वयं ही यह दूरी तय करें, क्योंकि रैपिडो जैसी सर्विस का उपयोग डिलीवरी हेतु लगभग 50 किलोमीटर से कम की दूरी हेतु ही किया जाता है। ऐसे प्लेटफॉर्म्स पर डॉक्यूमेंट्स या कम मूल्य की चीजें ही भेजें।

सामान गायब होने पर क्या करें?

जब आपको इस बारे में पता चल जाए कि आपका सामान चोरी हो गया है, डिलीवरी पार्टनर का फोन बंद है या वह लोकेशन से गायब है। बता दें कि देरी करने से ड्राइवर को भागने का मौका मिलता है और ऐप की जिम्मेदारी भी धुंधली पड़ने लगती है। कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें और उन्हें सामान, उसकी कीमत और घटना के बारे में क्लियर बताएं।

इसे भी पढ़ें- ऑनलाइन ऑर्डर के बॉक्स को फेंकने से पहले कर लें ये काम... वरना हो सकती हैं फ्रॉड का शिकार

रिफंड और मुआवजे की प्रक्रिया

Porter और Rapido जैसी कंपनियां अक्सर अपनी Terms & Conditions में लिखती हैं कि वे केवल एक प्लेटफॉर्म हैं। बुकिंग के समय यदि आपने Goods Insurance का विकल्प चुना था, तो रिफंड मिलना काफी आसान हो जाता है। यदि इंश्योरेंस नहीं भी है, तो आप सेवा में कमी के आधार पर कंपनी से हर्जाने की मांग कर सकते हैं। कंपनी को पार्टनर के वेरिफिकेशन की जिम्मेदारी लेनी होती है।

कंपनी के बात न सुनने पर अपनाएं कानूनी रास्ता

Rapido delivery issues

अगर कंपनी आप की बात पर गौर नहीं कर रही है, तो नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर या चोरी की FIR दर्ज कराएं। इसमें डिलीवरी पार्टनर का नाम, गाड़ी का नंबर और मोबाइल नंबर जरूर दें।

अगर कंपनी आपकी बात नहीं सुनती या उचित रिफंड नहीं देती, तो आप ई-दाखिल पोर्टल के जरिए ऑनलाइन कंज्यूमर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि कंज्यूमर कोर्ट ऐसे मामलों में ग्राहकों के पक्ष में कड़े फैसले सुनाता है।

पार्सल चोरी या लापरवाही को लेकर होने को लेकर वायरल हुई पोस्ट

consumer rights online delivery

फेसबुक के ग्रुप शेयरिंग इज केयरिंग में रोहित कुमार लिखते हैं कि उन्होंने 8,000 का जैकेट दिल्ली के पहाड़गंज से रोहिणी के लिए मंगाया था, लेकिन डिलीवरी एजेंट ने प्रोडक्ट रिसीव करने के बाद फोन उठाना बंद कर दिया, एवं कनेक्शन समाप्त कर दिया।
यूजर ने ये भी दावा किया है कि गाड़ी के नंबर से कोई डिटेल्स प्राप्त नहीं हो रही।

वहीं एक दूसरी यूजर नेहा सिंह राठौड़ लिखती हैं कि उन्होंने एक पार्सल बुक किया था, जिसमें डिलीवरी एजेंट ने उनसे राइड का फेयर एडवांस में लिया और पार्सल लेकर चला गया। थोड़ी दूर जाने के बाद उसने ड्राइव कैंसल कर दी। कई बार प्रयास करने के उपरांत भी उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला। हालांकि 2 दिन बाद एक पोस्ट में उनके द्वारा अपडेट किया गया कि कंपनी ने प्रयास कर के उनका पार्सल सुरक्षित पहुंचा दिया।

इसे भी पढ़ें- ऑनलाइन बाइक राइड ली है? बिना हेलमेट बैठना पड़ सकता है महंगा, जानिए नियम और जुर्माना


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।