Ghibli और एनिमेशन दोनों जापानी आर्ट, फिर भी हैं ये एक-दूसरे से अलग? जानें क्या है अंतर

Ghibli Style vs Anime Art: इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर गूगल पर घिबली की चर्चा चल रही है। लेकिन क्या आपको पता है कि घिबली और एनिमेशन दोनों जापानी आर्ट है। लेकिन इसके बावजूद ये दोनों एक-दूसरे से अलग है।
Anime vs. Ghibli Art

Difference Between Anime and Ghibli:जब भी जापानी एनिमेशन की बात होती है, तो स्टूडियो घिबली का नाम अपने आप दिमाग में आ जाता है। ‘स्पिरिटेड अवे’, ‘माय नेबर टोटोरो’ और ‘हाउल्स मूविंग कैसल’ जैसी बेहतरीन फिल्मों ने दुनिया भर के दर्शकों को घिबली की ओर आकर्षित किया है। हालांकि इन दिनों घिबली ने लोगों के बीच तहलका मचा रखा है। बता दें कि एनिमेशन और घिबली दोनों की जापानी आर्ट है। अगर गौर करें तो ये दोनों आर्ट एक-दूसरे से काफी अलग है। जी हां, काफी अलग है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि Ghibli और आम जापानी एनिमेशन के बीच क्या अंतर है?

क्या है एनीमे आर्ट?

Difference between Anime and Ghibli

दुनियाभर में जापानी एनीमे काफी पॉपुलर है। एनीमी में अलग-अलग तरह के आर्ट स्टाइल्स होते हैं। बता दें कि एनीमे के कैरेक्टर की आंखें नॉर्मली बड़ी और रंगीन होती है, जो काफी हद तक इमेजनरी होते हैं। वहीं घिबली कैरेक्टर बेहद ही शांत वाले होते हैं। एनीमे में Naruto, Attack on Titan और One Piece जैसे शोज में देखने को मिलती है।

आर्ट स्टाइल और एनीमेशन टेक्निक

Anime में आमतौर पर तेज और चमकीले रंग, एक्सप्रेसिव चेहरे और ओवर-द-टॉप एक्शन होते हैं। वहीं, Ghibli की फिल्मों में सॉफ्ट कलर पैलेट, स्मूद एनीमेशन और डिटेल्ड बैकग्राउंड देखने को मिलते हैं। घिबली में हैंड-ड्रॉन एनीमेशन का ज्यादा इस्तेमाल होता है, जबकि कई आधुनिक एनीमे डिजिटल एनिमेशन पर निर्भर होते हैं।

कहानी कहने का तरीका

Anime अक्सर मंगा (कॉमिक्स) या नॉवेल्स पर आधारित होते हैं और इनमें एपिसोडिक नैरेटिव देखने को मिलता है। दूसरी ओर, Ghibli फिल्में ओरिजिनल कहानियों पर आधारित होती हैं, जिनमें डीप फीलिंग्स, नेचुरल और फैंटेसी का अनोखा मेल देखने को मिलता है।

टारगेट ऑडियंस

Ghibli animation style

Anime मुख्य रूप से टीनएजर्स और यंग एडल्ट्स को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं, जबकि Ghibli की फिल्में हर उम्र के दर्शकों को ध्यान में रखती हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल होते हैं।

विषय और टोन

Anime में अक्सर एक्शन, साइंस-फिक्शन, सुपरपावर और रोमांस जैसी थीम होती हैं, जबकि Ghibli फिल्मों में ह्यूमन फीलिंग, फैमिली रिलेशन,एनवायरमेंट और मैजिक वाली चीजों पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें-Ghibli ट्रेंड ने कर दिया बोर? ChatGPT और Grok पर इन यूनिक Portrait Styles को करें ट्राई, फ्री में बन जाएंगी फोटोज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP