De-Aging Technology: टेक्नोलॉजी के दौर ने न केवल लोगों के रोजगार में अपनी पहुंच बनाई बल्कि लोगों के हुलिये को बदलने में योगदान दिया। बीते कुछ सालों से फिल्म इंडस्ट्री ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। इन फिल्मों में वीएफएक्स का काफी बड़ा योगदान है। इसके अलावा आपको बता दें कि स्टार फिल्म में लिखे जाने वाले भूमिकाओं को निभाने के लिए टेक्नोलॉजी मददगार साबित होती है। उम्र के बढ़ने के साथ भी दिग्गज अभिनेता युवा दिखाई देते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि ये एक्ट्रेस जवान कैसे दिखते हैं। चलिए बताते हैं इसके पीछे का कारण।
हम सभी फिल्म में होने वाले एक्शन के पीछे कारण समझते और जानते हैं। फिल्म में होने वाले एक्शन सीन सभी वीएफएक्स की मदद से क्रिएट किए जाते हैं। लेकिन आज हम आपको फिल्मों में इस्तेमाल होने वाली डी-एजिंग टेक्नोलॉजी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से बड़े उम्र के कलाकारों को युवा दिखाने और फ्लैश बैक सीन को क्रिएट करने में किया जाता है। चलिए जानते हैं क्या है डी-एजिंग टेक्नोलॉजी
क्या है डी-एजिंग टेक्नोलॉजी
डी-एजिंग टेक्नोलॉजी एक 3डी तकनीक है, जिसमें एडवांस विजुअल इफेक्ट्स की मदद से बड़े उम्र के शख्स को युवा दिखाया जाता है। रजनीकांत की कई फिल्म जैस 'कबाली', 'रोबोट', 'दरबार' और 'काला' आदि में उनके लुक को यंग दिखाया गया।
इसे भी पढ़ें-VFX इंडस्ट्री में बनाना चाहती हैं बेहतर करियर, जानें कौन-कौन से फील्ड में कर सकती हैं अप्लाई
किन फिल्मों में हुआ है इसका इस्तेमाल
साउथ की फिल्मों में इस्तेमाल होने से पहले डी-एजिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हॉलीवुड फिल्मों में बखूबी देखा जा सकता है। अभिनेताओं को आकर्षक और उम्र को कम करने में इसका इस्तेमाल किया गया है।
द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम
View this post on Instagram
अगर बात करें साउथ फिल्मों की इस लिस्ट में पहला नाम 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' का है। वेकेंट प्रभु के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में दलपति विजय मेन लीड में नजर आएंगे। आपको बता दें, कि मेकर्स के दो पोस्टर रिलीज किए जिसके बाद से इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें-National Consumer Helpline: प्रोडक्ट से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत के लिए ऐसे करें वॉट्सऐप का इस्तेमाल
लाल सलाम
View this post on Instagram
थलाइवा रजनीकांत की फिल्म 'लाल फिल्म' में भी डी-एजिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जिसमें इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit- Freepik, Instagram
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों