VFX Career Option: बदलते दौर में टेक्नोलॉजी काफी ब्राड हो गई है। इसका जीता-जागता उदाहरण हम अपने आस-पास हो रहे बदलाव को देखकर लगा सकते हैं। ये टेक्नोलॉजी न सिर्फ नार्मल लाइफ में काम कर रही है बल्कि टेलीविजन की दुनिया में देख सकती है। फिल्म में वीएफएक्स का काफी इस्तेमाल हो रहा है। वीएफएक्स का फील्ड उभरता हुआ एक शानदार करियर ऑप्शन है। फिल्मों में आपने बादलों के बीच उड़ती हुई गाड़ी, हीरो, हिरोइन, खतरनाक जानवर आदि को तो जरूर ही देखा होगा। आपको बता दें, कि यह सब VFX Effect की वजह से होता है। अगर आपको इस तरह के काम में इंटरेस्ट है तो आप विजुअल इफेक्ट में अपना करियर बना सकती हैं।
वीएफएक्स कोर्स क्वालिफिकेशन
वीएफएक्स के फील्ड में करियर बनाने के लिए कैंडिडेट को 12 वीं पास होना जरूरी है। इसके बाद आप वीएफएक्स में कोर्स कर सर्टिफिकेट, डिग्री व डिप्लोमा कर सकती हैं। सर्टिफिकेट कोर्स का टाइम ड्यूरेशन 3 से 6 महीने और डिप्लोमा कोर्स 12 से 15 महीने और डिग्री कोर्स का टाइम ड्यूरेशन 3 साल होती है। इस कोर्स की फीस 70 हजार से लेकर 1 लाख सालाना होती है।
वीएफएक्स के लिए करें ये कोर्स
वीएफएक्स में डिप्लोमा करने के लिए आप डिग्री से लेकर कई तरह के कोर्स कर सकती हैं। वीएफएक्स कोर्स के दौरान एनिमेशन, लाइटिंग, डिजाइनिंग,मॉडलिंग, लाइफ ड्रांइग, विजुअल इफेक्ट्स आदि के बारे में समझाया जाता है। (पेटिंग में बना सकती हैं करियर)
- डिप्लोमा इन वीफएक्स
- डिप्लोमा इन 3डी एनिमेशन एंड वीफएक्स
- बीएससी एनिमेशन एंड वीफएक्स
- एमएससी एनिमेशन एंड वीफएक्स, बीएससी एनिमेशन
- गेमिंग वीफएक्स
- एडवांस प्रोग्राम इन वीएफएक्स
- वीएफएक्स प्लस
- वीएफएक्स इन फिल्म मेकिंग
इसे भी पढ़ें-फ्री में स्किल बेस्ड कोर्सेज करने के लिए जामिया में कर सकते हैं आवेदन, यहां जानें कैसे करना है अप्लाई
जानें क्या होनी चाहिए स्किल
वीएफएक्स में आप यूं ही करियर नहीं बना सकती हैं। इसके लिए आपके पास क्रिएटिव, विजुअलाइजेशन, इमेजिनेशन, सॉफ्टवेयर स्किल, प्रेजेंटेशन, पेसेन्स, कम्युनिकेशन स्किल जरूर होनी चाहिए।
जानें कौन-कौन सी है जॉब प्रोफाइल
आप अपने नॉलेज और एक्सपीरियंस से वीएफएक्स में अच्छा करियर बना सकती हैं। इन प्रोफाइल पर जैसे निमेटर, कंपोजीटर, लाइटिंग आर्टिस्ट, मॉडलिंग आर्टिस्ट, प्रोडक्शन असिस्टेंट, मैचमोव आर्टिस्ट, मैट पेंटर, टेक्सचर आर्टिस्ट, वीफएक्स सुपरवाइजर, वीफएक्स डायरेक्टर, वीफएक्स टीम लीड, वेपन डिज़ाइनर, एनवायरनमेंट डिजाइनर, एसेसरीज़ डिजाइनर, रिंगिंग आर्टिस्ट, रोटो आर्टिस्ट आदि में अप्लाई कर सकती हैं।
डिग्री के लिए इन संस्थानों में कर सकती हैं पढ़ाई
- बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, बनारस
- आईटीएम इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन एंड मीडिया मुंबई
- जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली
- टाइम्स एंड ट्रेंड एकेडमी, पुणे
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
इसके अलावा और भी कई कॉलेज हैं जहां से आप वीएफएक्स का कोर्स कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-बिना एक्सपीरियंस के भी इन टिप्स की मदद से पा सकते हैं नौकरी
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां करें क्लिक
Photo Credit- Freepik, Sutterstock
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों