
Thriller Film On OTT: आज के समय लोग सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में देखना पसंद करते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रोमांस से लेकर मिस्ट्री, एक्शन और थ्रिलर जैसी हजारों सीरीज और फिल्मों का संगम है। यहां पर लोग बिना किसी परेशानी के आराम से अपनी मनपसंद फिल्में, ड्रामा और वेबसीरीज देख सकते हैं। पिछले कुछ समय से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर न सिर्फ बॉलीबुड बल्कि हॉलीवुड से लेकर साउथ हर एक इंडस्ट्री की फिल्में देखने को मिलती हैं। अगर आप साउथ की फिल्में देखने के दीवाने हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी मूवीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके दिमाग की बत्ती जला सकती हैं।
अगर आपको क्राइम सस्पेंस से भरपूर फिल्मों को देखना पसंद है तो रतसासान आपकी फेवरेट हो सकती है। यह फिल्म एक क्राइम थ्रिलर मूवी है। इस फिल्म में पिता की मौत के बाद अरुण पुलिस अधिकारी बनकर सीरीयल किलर को ढूंढता है। रतसासन को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी, हॉटस्टार पर देख सकती हैं।
क्राइम थिलर सस्पेंस पर बेस्ड थीरन अधिगामन ओन्द्रू सिनेमाघरों में साल 2017 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म रियल स्टोरी पर बेस्ड है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।
कैथि फिल्म तमिल भाषा में बनी थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म की कहानी में जेल में छूटे एक इंसान को उसकी बिछड़ी बेटी से मिलने के प्रयास, ड्रग केस, छापेमारी के साथ आगे बढ़ती है। इस फिल्म को आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकती हैं। (सामाजिक मुद्दे पर बनीं ये फिल्में)
इसे भी पढ़ें- ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें नॉवेल बेस्ड ये 5 कोरियन ड्रामा
वाडाचेन्नई तमिल भाषा में बना थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म के लीड रोल में साउथ एक्टर धनुष है। इस फिल्म की कहानी एक प्लेयर के ऊपर बेस्ड है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से एक खिलाड़ी जुर्म दुनिया में कदम रखता है। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकती हैं।
थ्रिलर और मिस्ट्री की जुगलबंदी को दर्शाती इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकती हैं। इस फिल्म की कहानी एक बैंकर की है जिसमें वह अपनी पूर्व प्रेमिका और बच्चे को खोजने के लिए भारत आ जाता है।
इसे भी पढ़ें- इस वीक ओटीटी पर देखें दोस्ती पर बेस्ड ये खास फिल्में
इस फिल्म को आप जी-5 पर देख सकती हैं। यह फिल्म थ्रिलर सस्पेंस और क्राइम का जबरदस्च तड़का है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit- IMBD, Goldmmine
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।