क्या आप डिलीवरी बॉय को हर दिन अपने घर का पता समझा-समझाकर थक गई हैं? क्या आप इस झंझट से छुटकारा पाना चाहती हैं और चाहती हैं कि आपको एक बार भी डिलीवरी बॉय फोन न करे और सीधा आकर घर की घंटी बजाए। तो आपका यह सपना पूरा हो सकता है। आपके स्मार्टफोन की तरह ही आपके घर का एड्रेस भी स्मार्ट हो गया है। जी हां, इंडिया पोस्ट ने हाल ही में डिजिपिन इंट्रोड्यूस किया है। डिजिपिन आपके घर का डिजिटल पता होगा, जिसमें आधार कार्ड की तरह 10 अंक और अक्षरों का कोड होगा।
तकनीक के इस युग में हर चीज डिजिटल हो रही है। ऐसे में इंडिया पोस्ट ने भी नई डिजिटल एड्रेसिंग सिस्टम लॉन्च कर दिया है। इस डिजिटल एड्रेसिंग सिस्टम को DigiPin का नाम दिया गया है। यह एड्रेसिंग सिस्टम इंडिया पोस्ट, आईआईटी हैदराबाद और ISRO के नेशनल रिसर्च सेंसिंग सेंटर के कोलैब्रेशन से बनाया गया है।
यह बिल्कुल आधार कार्ड नंबर की तरह होगा। जिस तरह से आधार कार्ड आपकी पहचान बताता है, उसी तरह डिजिपिन प्राइवेट प्रॉपर्टी यानी घर या सरकारी भवन की सटीक लोकेशन बताएगा।
यह नॉर्मल पिनकोड से पूरी तरह अलग है। आप चाहें तो इसे नॉर्मल पिनकोड का अपग्रेड वर्जन भी मान सकती हैं। दरअसल, नॉर्मल पिनकोड गली, सड़क या बड़े एरिया को दिखाता है। जिसकी वजह से कई बार छोटी-छोटी गलियों में सटीक पता ढूंढना मुश्किल हो जाता है। वहीं, डिजिपिन आपकी प्रॉपर्टी का यूनिक कोड होगा, जो एग्जैक्ट लोकेशन बताने में मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें: आखिर क्या होता है पोस्ट ऑफिस का पिन कोड? जानिए भारत में पहली बार कब और कैसे बना?
डिजिपिन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वह 4 वर्ग मीटर के अंदर की सटीक लोकेशन बताता है। बता दें, डिजिपिन की खास बात उसकी प्राइवेसी पॉलिसी है। यह किसी भी तरह से पर्सनल डेटा सेव नहीं करता है और सिर्फ शेयर करने पर ही लोकेशन बताता है।
डिजिपिन का ऑफलाइन भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए जरूरी नहीं है कि हमेशा फोन में इंटरनेट रहे। इसके अलावा अगर आपको लगता है कि डिजिपिन आने से आपके घर का एड्रेस या पोस्टल एड्रेस पिनकोड बदल जाएगा तो आप गलत हैं। डिजिपिन आपके घर का पता दूर-दराज के इलाके, गांव या महानगर में आसानी से ढूंढ सकता है।
इसे भी पढ़ें: क्या आप जानती हैं आधार कार्ड की हिस्ट्री कैसे चेक करते हैं? कब बदला था नाम, नंबर, एड्रेस...मिनटों में लगेगा पता
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।