herzindagi
upi payment changes from september 15 know full update here

15 सितंबर से UPI पेमेंट में होने जा रहा है यह बड़ा बदलाव, जेब में कैश रखने की आदत नहीं है तो जान लें अपडेट

UPI Payment Limit Changes: आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन पेमेंट का महत्व भले ही बढ़ गया हो, लेकिन आपको पेमेंट के साथ-साथ सतर्क रहना भी जरूरी है। हमेशा भरोसेमंद ऐप्स और प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें, ताकि आपके अकाउंट में रखें पैसे भी सुरक्षित रहे।
Editorial
Updated:- 2025-09-08, 14:29 IST

UPI Payment Update: आज के समय में लगभग हर कोई ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करता है। ऑनलाइन पेमेंट ने कई काम आसान कर दिए हैं, क्योंकि अब न तो बार-बार एटीएम जाकर कैश निकालने की झंझट होती है और न ही चेंज रखने की परेशानी। ऐसा इसलिए, क्योंकि पहले जब बिल भरना या शॉपिंग पर भी जाना होता था, तो हमें बार-बार बैंक या एटीएम के चक्कर लगाने पड़ते थे। इतना ही नहीं, हाथ में सही कैश रखना यानी चेंज संभालना भी एक बड़ा काम लगता था, लेकिन ऑनलाइन पेमेंट ने हर काम आसान बना दिया है। हालांकि, अब 15 सितंबर को यूपीआई पेमेंट में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इसलिए अगर आप ऑनलाइन पेमेंट पर निर्भर करती हैं, तो आपको इसके बारे में पता होना चाहिए।

UPI से कितनी पेमेंट कर सकते हैं? (UPI Payments Limit Per Day)

  • NPCI यानी शनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने लेनदेन को लेकर 15 सितंबर से बदलाव करने का फैसला किया है। अब अगर आप किसी भी पेमेंट के लिए बार-बार लोगों के अकाउंट नंबर और IFSC कोड मांगती है, तो अब इसकी जरूरत नहीं है। क्योंकि, अब आप UPI पेमेंट के जरिए ही ज्यादा पैसे ट्रांसफर कर सकती हैं। Phonepe, Paytm या Gpay जैसे आप यूज करती हैं, तो अब आप एक साथ ज्यादा पेमेंट कर पाएंगी।
  • UPI से कितने रुपये की पेमेंट कर सकती हैं?- 15 सितंबर से आप 10 लाख रुपये यूपीआई से पेमेंट कर पाएंगी। अब एक दिन में 10 लाख रुपये की पेमेंट करना आसान हो गया है।
  • ध्यान रखें कि पर्सन-टू-पर्सन पेमेंट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पर्सन-टू-पर्सन पहले 1 लाख रुपये ही शेयर किए जा सकते थे और अभी भी 1 लाख ही आप भेज सकते हैं, लेकिन आप पेमेंट अलग-अलग अकाउंट में कर रही हैं, तो 1 दिन में अपने अकाउंट से यूपीआई के जरिए 10 लाख रुपये तक पेमेंट कर सकती हैं।

UPI daily transfer limit increase

UPI के जरिए क्रेडिट कार्ड से बिल भी भरना होगा आसान

  • कई बार बिल भरने के दौरान अमाउंट ज्यादा होने की वजह लोग यूपीआई से पेमेंट नहीं कर पाते हैं, लेकिन अब इस प्रक्रिया को भी आसान कर दिया गया है।
  • अब क्रेडिट कार्ड बिल भरने के लिए एक बार में आप UPI से 5 लाख रुपये तक पेमेंट कर पाएंगी।
  • इसके अलावा आप UPI से क्रेडिट कार्ड के बिल भरने में एक दिन में 6 लाख रुपये तक ट्रांजेक्शन कर पाएंगी।
  • लोन और EMI के भुगतान के लिए भी अब यूपीआई की मदद से 5 लाख रुपये तक की पेमेंट बढ़ा दी गई है।
  • अब आप 10 लाख रुपये तक एक दिन में लोन और EMI के भुगतान यूपीआई से कर पाएंगी।

यह विडियो भी देखें

upi payment changes from september 15 know full update heres

पहले UPI APP से पेमेंट कितना कर सकते थे?

  • 15 सितंबर तक न्यूनतम KYC वाले लोग ऑनलाइन पेमेंट ऐप PhonePe से 10,000 रुपये प्रति दिन पेमेंट कर पाते हैं।
  • पूर्ण KYC वाले लोग PhonePe से 2 लाख प्रति ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। यह 4 लाख प्रति दिन है।  इसलिए, UPI से जुड़ी जरूरी जानकारी आपको पता होनी चाहिए।

इसे भी पढे़ं-UPI से कैसे ले सकते हैं लोन? जान लें इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस, मिनटों में हल हो जाएगी समस्या

upi payment changes from september 15 know full update here

Paytm-

  • प्रतिदिन- 1 लाख रुपये
  • प्रति घंटे- 20,000 रुपये
  • प्रति घंटे अधिकतम आप 5 ट्रांजैक्शन ही कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-गलत जगह कर दी UPI पेमेंट? बिना टेंशन लिए इन स्टेप्स से वापस पाएं पैसे

Google Pay-

  • प्रति दिन- 1 लाख रुपये
  • अधिकतम- 20 ट्रांजैक्शन

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।