herzindagi
UGC NET Exam

UGC NET और CSIR NET में क्या अंतर है? यहां आसान भाषा में समझिए दोनों का मतलब

UGC NET और  CSIR NET दोनों ही भारत में सहायक प्रोफेसर बनने और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं हैं। लेकिन, इनके बीच क्या अंतर है, चलिए आज जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-05-07, 15:20 IST

UGC NET और  CSIR NET दोनों अलग जरूर हैं। पर, ये दोनों ही भारत में सहायक प्रोफेसर बनने और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) प्राप्त करने के लिए नेशनल लेवल के एग्जाम हैं। यूजीसी नेट और सीएसआईआर नेट को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए)  की ओर से आयोजित की जाती है। लेकिन, क्या आपको पता है इतने सिमिलर होने के बाद भी ये दोनों एक-दूसरे से अलग कैसे हैं? अगर नहीं तो चलिए आज सरल भाषा में हम आपको बताते हैं कि यूजीसी नेट और सीएसआईआर नेट परीक्षा में क्या फर्क है। 

CSIR NET और UGC NET में क्या अंतर है? 

what is the difference between ugc net and csir net

सीएसआईआर नेट परीक्षा विज्ञान, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोजित की जाती है। वहीं, यूजीसी नेट परीक्षा आर्ट्स, कॉमर्स आदि उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोजित की जाती है। 

CSIR NET Exam में कौन से सब्जेक्ट्स आते हैं?

केवल विज्ञान के विषयों जैसे भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, भू विज्ञान इत्यादि की परीक्षा आयोजित की जाती हैं।

UGC NET Exam में कौन से सब्जेक्ट्स आते हैं?

यूजीसी नेट कला, वाणिज्य, मानविकी, शिक्षा, समाज विज्ञान, भाषाएं, कानून, इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और चिकित्सा सहित विभिन्न विषयों में परीक्षा आयोजित करती है। ये परीक्षा 84 विषयों के लिए होती है।

CSIR NET और UGC NET की पात्रता क्या है?

what is the difference between ugc and csir net

UGC NET की परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, सीएसआईआर नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विज्ञान विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री होना अनिवार्य है। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- अब 4 साल के स्नातक डिग्री वाले भी नेट परीक्षा देकर सीधा ले सकते हैं PhD में प्रवेश, बस पूरी करनी होगी ये शर्त

CSIR NET और UGC NET की परीक्षा पैटर्न

यूजीसी नेट परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पेपर 1 सामान्य योग्यता और शिक्षण अभिरुचि पर आधारित होता है, जबकि पेपर 2 आपके चुने हुए विषय पर आधारित होता है। यह प्रति वर्ष दो बार यानी जून और दिसंबर में आयोजित की जाती है। लेकिन, सीएसआईआर नेट की परीक्षा में एक ही पेपर होती है, जो आपके चुने हुए विज्ञान विषय पर आधारित होती है। यह प्रति वर्ष सिर्फ एक बार यानी जनवरी में आयोजित की जाती है।

इसे भी पढ़ें- यूजीसी नेट जून सेशन के लिए ऐसे करें अप्लाई, जानिए इस बार क्यों पेन-पेपर मोड से होगा एग्जाम

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।