एम. फिल और पीएचडी दोनों ही उच्च शिक्षा के क्षेत्र में रिसर्च आधारित कोर्स हैं। हालांकि, इन दोनों में काफी अंतर है, और कौन सा कोर्स आपके लिए बेहतर है, यह आपकी रुचि, करियर गोल्स और विशेषज्ञता पर निर्भर करता है। एम. फिल दो साल का पोस्टग्रेजुएट कोर्स है, जो मुख्य रूप से उन छात्रों के लिए होता है जो किसी विषय में गहन अध्ययन और रिसर्च करना चाहते हैं। एम. फिल कोर्स को कॉमर्स, ह्यूमैनिटीज, लॉ, साइंस और टीचिंग जैसे विभिन्न स्ट्रीम के स्टूडेंट्स कर सकते हैं। एम. फिल उन छात्रों के लिए है, जो पीएचडी से पहले रिसर्च का अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं, जबकि पीएचडी शिक्षा और रिसर्च का सर्वोच्च स्तर है। एम. फिल और पीएचडी दोनों के अपने अलग फायदे हैं। इसी क्रम में आइए इन दोनों के बीच के अंतर को विस्तार से समझते हैं। साथ ही, इनमें से बेहतर कौन है, यह भी जानेंगे।
इसे भी पढ़ें- आयुर्वेद में पीएचडी करने के बाद आप चुन सकते हैं ये करियर ऑप्शन
दोनों कोर्स अपने-अपने उद्देश्य और स्तर के अनुसार महत्वपूर्ण हैं। छात्रों को अपने करियर के लक्ष्य और रुचि के अनुसार इनमें से किसी एक को चुनना चाहिए। अगर आप शिक्षा या रिसर्च में शुरुआत करना चाहते हैं, तो एम. फिल आपके लिए सही विकल्प है। अगर आप अपने क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करना चाहते हैं और नई खोज या गहराई से अध्ययन करना चाहते हैं, तो पीएचडी बेहतर विकल्प है।
इसे भी पढ़ें- PhD नहीं.. अब ऐसे भी बन सकते हैं सरकारी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर, जानें
एमफिल (MPhil) का फुल फॉर्म: Master of Philosophy
यह एक पोस्टग्रेजुएट डिग्री है, जो रिसर्च और थ्योरी का संयोजन है। साथ ही, यह कोर्स पीएचडी से पहले की तैयारी के लिए खास होता है।
पीएचडी (PhD) का फुल फॉर्म: Doctor of Philosophy
यह किसी भी विषय में गहन अध्ययन और शोध पर आधारित डिग्री होती है। पीएचडी करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लीयर करना जरूरी होता है।
इसे भी पढ़ें- Career After PhD: सिर्फ प्रोफेसर-टीचर नहीं, पीएचडी के बाद इन फील्ड्स में भी बना सकती हैं करियर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।