क्या आप एनरॉयड मोबाइल फोन का इस्तेमाल करती हैं?अगर हां, तो आपको भी आए दिन फ्रॉड कॉल्स, मेल्स, मैसेजेस, एप्लीकेशन और फाइल्स आदि सामना करना पड़ता होगा। आपको बता दें कि आजकल आजकल मोबाइल में थर्ड पार्टी ऐप अपने आप ही एक विंडो के साथ पॉप-अप हो जाती हैं। इस तरह की ऐप्स कभी फ्लैश मैसेजेस तो कभी फाइल के रूप में आती हैं और यह इतनी भ्रमक होती हैं कि आपको लगेगा कि इन्हें खोलना बहुत ज्यादा जरूरी है। मगर आप इन फाइल्स को जैसे ही डाउनलोड करेंगी वैसे ही आपके मोबाइल में वायरस और मैलवेयर का अटैक हो जाएगा। यह वायरस और मैलवेयर के द्वारा हैकर्स आपके मोबाइल से संवेदनशील जानकारी चुरा सकते हैं। इतना ही नहीं, इससे आपकी डिवाइस ठीक से फंक्शन करना बंद कर देती हैं। इस बारे में हमारी बातचीत डिजिटल सेफ एनजीओ के चेयरमैन मोहित चौधरी से हुई। वह कहते हैं, "कई बार अनजाने में हमसे इस तरह की फाइल डाउनलोड हो जाती हैं। ऐसे में हमें कुछ सेफटी ट्रिक्स तुरंत ही कर लेने चाहिए। आमतौर पर लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती है और वे देरी कर देते हैं या लापरवाही के कारण अपना नुकसान करा बैठते हैं।" मोहित हमें इस फ्रॉड फाइल डाउनलोडिंग से जुड़ी कुछ बेहद महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं, जो हमारे लिए बहुत ही काम की है।
क्या होती हैं एपीके फाइल फ्रॉड?
यह एक तरह का वायरस आपके मोबाइल पर छोड़ देता है। इस फाइल को क्लिक करने से आपका जरूरी डाटा असुरक्षित हो जाता है। यह एक तरह की एंड्रॉइड एप्लिकेशन पैकेज होती है, इसे इंस्टॉल करने पर आपके मोबाइल में ऐसे सॉफ्टवेयर काम करने लग जाते हैं, जो हैकर्स कंट्रोल कर रहे होते हैं,
आजकल किस तरह की फ्रॉड फाइल वायरल हो रही हैं?
rto chalan की कोई फाइल आपके मोबाइल पर एकदम से पॉपअप हो, तो उसे कभी भी डाउनलोड न करें वैसे इसके अलावा और भी कई तरह की फ्रॉड फाइल्स हैं। मोहित बताते हैं, "फर्जी 'RTO e‑Challan' या 'Traffic Challan' नामक APK फाइल्स भेजी जा रही हैं, जैसे “RTO Traffic Challan 500.apk”। इन्हें डाउनलोड करने पर स्कैमर्स आपकी निजी और बैंकिंग जानकारी चुरा लेते हैं।" अन्य फ्रॉड फाइल्स के नाम कुछ इस प्राकार हैं-
- फर्जी RTO/चालान APK
- m‑Parivahan, KYC APK
- स्क्रीन मिररिंग फ्रॉड
- निवेश/ऑनलाइन जॉब स्कैम
- कॉल मर्जिंग व वॉइस फ़िशिंग
- डिजिटल अरेस्ट स्कैम
- डीपफेक वीडियो स्कैम

ऊपर दी गई इमेज में आप देख सकते हैं कि कैसे फर्जी (मालिशियस) APK ऐप्स दिखने में सामान्य या भरोसेमंद ऐप्स की तरह होते हैं
कैसे निपटें इस फ्रॉड से?
मोहित कहते हैं, "सबसे पहले तो आपको आपको अपने मोबाइल पर Eset mobile security app को डाउनलोड करके देखना चाहिए। हालांकि, जब मैलवेयर का अटैक होता है कई बार कोई भी ऐप काम नहीं करती है और डाउनलोड भी नहीं हो पाती है। मगर कुछ जरूर स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने जरूरी डाटा को भी बचा सकते हैं और मोबाइल को हैक होने से रोक सकते हैं। " मोहित कुछ स्टेप्स बता रहे हैं, जिनको आप धोखे से हुई एपीके फ्रॉड फाइल के डाउनलोड होने के बाद जरूर फॉलो करें -
- सबसे पहले आपको कोशिश करनी चाहिए फोन से लिंक सारे बैंक अकाउंट्स को फ्रीज करा दें। इसके लिए आप अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकती हैं।
- दूसरा कदम आपको यह उठाना चाहिए कि तुरंत ही मोबाइल में मोजूद जरूरी डाटा आप अपने जीमेल अकाउंट में डाल लें।
- अब तीसरे स्टेप में आपको मोबाइल को रीसेट करना होगा। कई बार मैलवेयर इतना पावरफुल होता है कि Eset mobile security app से मोबाइल स्कैनिंग में भी डिडेक्ट नहीं हो पाता है। ऐसे में रीसेट करना बहुत जरूरी है।
- अब आपको अपने मोबाइल की कॉल सेटिंग पर जाकर गूगल प्ले प्रोटेक्ट को ऑन कर देना होगा। Settings> Security > Google Play Protect > Scan device for threats को ऑन करें। यह छिपे हुए वायरस को पकड़ता है और डिलीट कर देता है।
- इसके अलावा आपको सेटिंग में जाकर कॉल फॉवर्डिंग को इनएक्टिव कर देना चाहिए। इससे OTP या कॉल स्कैम होने की संभावना कम हो जाती है।

अंत में मोहित कहते हैं, "अगर आप एक एंड्रॉइड यूजर हैं, तो सतर्क रहें और बेस्ट है कि ios पर मूव कर जाएं। किसी भी पॉप-अप, फर्जी चाला, या ऑफर वाली फाइल को तुरंत डाउनलोड न करें। यदि आपने ऐस कर दिया है, तो ऊपर बताए गए स्टेप्स को तुरंत फॉलो करें। देर करने पर भारी नुकसान हो सकता है। इसलिए समय रहते सही कदम उठाएं और दूसरों को भी जागरूक करें।"
इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों में शेयर करें और ऐसे ही युटिलिटी वाले आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों