herzindagi
Inventions That Changed the World

वॉकमेन से लेकर Grok तक, 50 सालों में इन Technologies ने बदलकर रख दी दुनिया

कंप्यूटर के आविष्कार से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की एंट्री तक, बीते 50 सालों में ऐसी कई टैक्नोलॉजी लॉन्च हुई हैं जिन्होंने हमारा सोचने और जिंदगी जीने का तरीका बदलकर रख दिया है। अब कंप्यूटर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से कई दिनों का काम सेकेंड्स में किया जा सकता है। आइए, यहां जानते हैं बीते 50 साल में किन-किन टेक्नोलॉजी हमारा लाइफस्टाइल बदला है।
Editorial
Updated:- 2025-04-04, 17:05 IST

21वीं सदी को टेक्नोलॉजी या डिजिटल युग कहना बिल्कुल भी गलत नहीं है। ऐसा इसलिए, क्योंकि बीते 50 सालों में टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन के हर पहलू को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। पहले जिस काम को करने में घंटों या दिनों लगते थे, वह आज कुछ ही सेकेंड्स में हो जाते हैं। जिस दुनिया में एक समय में टेलीफोन या कंप्यूटर लग्जरी होता था, वहां आज हर इंसान की जेब में स्मार्टफोन है। यह न सिर्फ बात करने का जरिया है, बल्कि एक पूरा कंप्यूटर, कैमरा, बैंक और एंटरटेनमेंट का सेंटर भी है।

डिजिटल युग में आज का सबसे बड़ा उदाहरण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI है। आज AI की मदद से सेकेंड्स में दुनिया के किसी भी कोने की डिटेल्स ढूंढी जा सकती हैं और मुश्किल से मुश्किल काम को आसान किया जा सकता है। इसने हमारे सोचने, जीने और एक-दूसरे से कनेक्ट होने का पूरा नजरिया बदल दिया है। कमाल की बात यह है कि इसे शुरुआत माना जा रहा है और आने वाले दिनों में टेक्नोलॉजी का बोलबाला तेजी से बढ़ने वाला है। टेक्नोलॉजी हर दिन बदल रही है, ऐसे में हम आपके लिए यहां ऐसी तकनीकों और आविष्कार के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने बीते 50 सालों में पूरी दुनिया को बदलकर रख दिया है।

इन टेक्नोलॉजी ने 50 साल में बदली हमारी दुनिया!

वॉल्कमैन 

when walkman launched

लगभग 46 साल पहले सोनी कंपनी ने अपना वॉल्कमैन लॉन्च किया था। जब वॉल्कमैन आया था, तब यह किसी लग्जरी से कम नहीं माना जाता था। क्योंकि, यह पहला पॉकेट रेडियो और एंटरटेनमेंट का जरिया था जिसे जेब में रखकर आसानी से कहीं भी ले जा सकते थे।

इसे भी पढ़ें: क्या आप भी बिना इजेक्ट किए अपने फोन या लैपटॉप से निकाल देते हैं पेन ड्राइव? हो सकते हैं ये नुकसान

विंडोज

यह विडियो भी देखें

कंप्यूटर के आविष्कार ने हमारी जिंदगी बदली है इसमें कोई दो राय नहीं है। लेकिन, कंप्यूटर को सक्सेसफुल बनाने में विंडोज का बड़ा हाथ रहा है। विंडोज का पहला संस्करण लगभग 39 साल पहले 1983 में लॉन्च किया गया था।

अमेजन

ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया में रेवोल्यूशन लाने के पीछे अमेजन का सबसे बड़ा हाथ माना जाता है। यह करीब 30 साल पहले इंट्रोड्यूस किया गया था। आज भले ही अनेकों ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स एक क्लिक पर मौजूद हैं लेकिन, 30 साल पहले इसके बारे में सोचना आसान नहीं था।

गूगल

सर्च इंजन गूगल करीब 26 साल पहले लॉन्च किया गया था। आज जब भी इंटरनेट पर कोई चीज खोजने का ख्याल आता है तो सबसे पहले लोगों की जुबां पर गूगल नाम ही आता है। इंटरनेट की दुनिया को बदलने में गूगल का अहम रोल रहा है।

लिंक्डिन

जॉब सर्च इंजन लिंक्डिन करीब 22 साल पहले लॉन्च किया गया था। यह सुनकर आपको हैरानी हो सकती है, क्योंकि लिंक्डिन का क्रेज हाल-फिलहाल के 10 सालों में ज्यादा देखने को मिला है।

फेसबुक

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक 21 साल पहले लॉन्च किया गया था। फेसबुक की मदद से हम आसानी से सेकेंड्स में दुनिया के किसी भी कोने में बैठे लोगों से कॉनटेक्ट कर सकते हैं।

यूट्यूब

आज के समय में यूट्यूब सिर्फ एंटरटेनमेंट का ही नहीं, बल्कि कमाई का जरिया भी बन गया है। यूट्यूब लगभग 20 साल पहले लॉन्च किया गया था और इसने हमारी दुनिया बदलने में अहम रोल निभाया है।

ट्विटर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, जिसे आज X के नाम से जाना जाता है। यह करीब 19 साल पहले लॉन्च किया गया था।

आईफोन

स्मार्टफोन की दुनिया में किसी समय आईफोन को लग्जरी माना जाता था। लेकिन, आज इस ब्रैंड का फोन आपको 10 में से 5 हाथों में देखने को मिल ही जाता है। यह फोन लगभग 18 साल पहले लॉन्च किया गया था।

व्हॉट्सऐप

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर फ्रेंड्स-फैमिली के साथ-साथ ऑफिशियल वर्क और बिजनेस करना काफी आसान हो गया है। लेकिन, क्या आप जानते हैं व्हॉट्सएप 5 या 10 साल पहले नहीं, बल्कि लगभग 16 साल पहले लॉन्च किया गया था।

इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम आज के समय में एंटरटेनमेंट का एपिक सेंटर बन गया है। यह लगभग 14 साल पहले लॉन्च किया गया था।

चैटजीपीटी 

when chatgpt launched

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड चैटबॉट ChatGPT भी लॉन्च हुए दो साल हो गए हैं। चैटजीपीटी की मदद से आप सेकेंड्स में तस्वीरें, वीडियो या किसी भी तरह का कंटेंट बनवा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: ChatGPT क्या है? जानें फुल फॉर्म और इस्तेमाल करने का तरीका

Grok

यह भी चैटजीपीटी की तरह एक AI चैटबॉट है। Grok लगभग 1 साल पहले लॉन्च हुआ है और इसकी मदद से भी आप सेकेंड्स में अपना काम आसान कर सकते हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik and Jagran.Com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।