वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए आज वृषभ राशि में चंद्रमा की मौजूदगी जीवन के स्थायित्व से जुड़े प्रश्न उठा सकती है। रोहिणी नक्षत्र दोपहर 03:19 बजे तक मन को किसी पुराने संवाद में उलझा सकता है, जबकि मृगशिरा नक्षत्र के बाद स्थिति पर काबू पाना ज़रूरी होगा। पंचमी तिथि शाम 04:43 बजे तक किसी निर्णय को लेकर झिझक बनी रहेगी। षष्ठी तिथि के शुरू होते ही साफ संवाद की ज़रूरत होगी। व्यतीपात योग दोपहर 02:07 बजे तक किसी पुराने राज़ को बाहर ला सकता है, फिर वरियान योग से बात सुलझेगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृश्चिक राशि का आज का राशिफल?
वृश्चिक राशि की महिलाएं आज किसी रिश्ते में अपनी गलती स्वीकारने से पीछे न हटें। यदि माफ़ी की ज़रूरत हो, तो शब्दों में कहें। प्रेम जीवन में किसी रुकावट को खत्म करने के लिए पहला कदम आप रखें। सफाई देने के बजाय अपनी बात सीमित और सीधी रखें। घर में किसी पुराने मुद्दे पर चर्चा से बचना ठीक रहेगा लेकिन टालने के बजाय शांत तरीके से उसे बंद करें। आज किसी से अनबन हो तो बातचीत को छोटा रखें और जल्द समापन करें।
आज आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आप किन कामों में अपना समय नहीं दें। एक छोटी लिस्ट बनाएं उन तीन चीज़ों की जो आप आज नहीं करेंगी। जैसे किसी बेवजह की मीटिंग में शामिल न होना या उस टास्क को फिर से न छूना जो पहले ही रिव्यू हो चुका है। जब आप काम को लेकर सीमाएं बनाएंगी, तभी आपका असली फोकस उभरेगा। दूसरों की ज़रूरतों से ज़्यादा, अपने टारगेट पर ध्यान दें। अनावश्यक कामों से जितना बचेंगी, उतना ही स्पष्ट दिखेगा कि आपकी दिशा क्या है।
आज ऑनलाइन शॉपिंग से पूरी तरह दूर रहना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। अगर कार्ट में कुछ पेंडिंग है, तो उसे हटाएं और नए आइटम्स को ऐड करने से बचें। 'लास्ट डे ऑफर' जैसी टैगलाइन सिर्फ मार्केटिंग है, आज इस जाल में न फंसें। आप जो खरीदना चाह रही हैं, क्या वो इस वक्त सच में ज़रूरी है? खुद से यह सवाल जरूर पूछें। समय की बचत के साथ साथ आज की संयमित सोच आपको अनावश्यक खर्च से बचाएगी।
वृश्चिक राशि की महिलाएं आज हृदय क्षेत्र में भारीपन या दबाव सा लग सकता है, खासकर जो लगातार मानसिक दबाव में हैं। तले हुए चीजों की जगह खिचड़ी जैसे नरम और गीले भोजन को प्राथमिकता दें। अगर दिल की धड़कन तेज़ लगे तो श्वास विधि (गिनकर सांस लेना-रोकना-छोड़ना) आज़माएं। पीठ के बल लेटकर दोनों हाथ बाहर फैलाएं और सीने को चौड़ा करने की स्ट्रेचिंग राहत देगी।
वृश्चिक राशि की महिलाएं आज एक नींबू पर चारों तरफ लौंग गाड़ें और उसे हनुमान मंदिर में अर्पित करें। “ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्” मंत्र का 5 बार जाप करें। इससे काम में सफलता के अवसर खुलेंगे। आज का शुभ रंग लाल है और लकी नंबर 5 है।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: freepik. com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।