जब हमारे द्वारा कोई खोज होती है या कोई नया प्रोडक्ट बनता है तो उस पर केवल हमारा हक होता है। लेकिन क्या केवल कह देने से ही वह चीज हमारी हो जाती है? जी नहीं, उस चीज को अपना बनाने के लिए एक कानूनी अधिकार है, जिसका नाम है पेटेंट। जब किसी व्यक्ति या संस्थान को किसी विशेष उत्पाद, खोज, डिजाइन, प्रक्रिया या सेवा के ऊपर अपना अधिकार चाहिए होता है, तब ये पेटेंट कानूनी अधिकार दिया जाता है। लेकिन सवाल यह है कि पेटेंट किसे कहते हैं और इस अधिकार को कैसे प्राप्त किया जा सकता है। आज का हमारा लेख इसी विशेष विषय पर है। हम पेटेंट के बारे में इस लेख में सब कुछ जानेंगे।
बता दें कि जब कोई व्यक्ति या संस्थान द्वारा कोई नई सेवा बनाई जाती है या कोई टेक्नोलॉजी, प्रोडक्ट या कोई डिजाइन उनके द्वारा बनाया जाता है तो उन्हें एक अधिकार दिया जाता है। जब यह अधिकार मिलता है तो कोई अन्य व्यक्ति उसकी नकल नहीं कर सकता।
यदि कोई अन्य व्यक्ति उस जैसा प्रोडक्ट, प्रक्रिया या अन्य चीज बनाता है तो वो गैरकानूनी कहलाएगा। ऐसे में पेटेंट धारक उसकी शिकायत कर सकता है और सामने वाला व्यक्ति मुश्किल में आ सकता है। इससे अलग यदि कोई व्यक्ति नकल करना चाहता भी है या उस उत्पादन को बनाना चाहता है तो सबसे पहले पेटेंट धारक व्यक्ति या संस्थान से अनुमति लेनी होगी और साथ ही रॉयल्टी भी देनी होगी। विश्व व्यापार संगठन ने पेटेंट की अवधि को 20 वर्ष कर दिया है हालांकि अलग-अलग देश में अलग-अलग पेटेंट लागू रहने की अवधि निश्चित है।
इसे भी पढ़ें - बिना इजाजत किसी की बातचीत रिकॉर्ड करने पर हो सकती है सजा? जानिए क्या कहता है कानून
यह विडियो भी देखें
बता दें कि सबसे पहले व्यक्ति या संस्थान को पेटेंट कार्यालय में अर्जी देनी होती है। साथ ही नई खोज या उत्पादन के बारे में जानकारी देनी होती है। फिर कार्यालय उसकी जांच करेगा।
फिर पेटेंट का आदेश जारी करेगा। पेटेंट सिर्फ उसी देश में लागू किया जा सकता है, जहां पर उसका पेटेंट करवाया गया है। उदाहरण के तौर पर यदि कोई पेटेंट भारत में लागू किया गया है तो अमेरिका या किसी अन्य देश में लागू नहीं होगा यानी भारत के प्रोडक्ट की अन्य देश में नकल की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें - पति की बेवफाई के बाद पत्नी को मिलते हैं कौन-से अधिकार? Legal Expert से जानिए
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।