SSC MTS 2025: जल्द ही कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC MTS का हॉल टिकट जारी होने वाला है। वे उम्मीदवार जिन्होंने मल्टी-टास्किंग स्टाफ और हवलदार परीक्षा,2025 के लिए आवेदन किया है वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग द्वारा यह परीक्षा आयोग 20 सितंबर से 24 अक्टूबर तक आयोजित कराई जाएगी। एसएससी एमटीएस परीक्षा देश भर के 61 से ज्यादा शहरों में आयोजित की जाएगी। अगर आप इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो इस लेख में हम आपको एग्जाम से जुड़ी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें परीक्षा तारीख और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही जानें कि महिलाओं के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा को लेकर क्या हैं तय मानक-
एसएससी एमटीएस कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करेगा। साथ ही यह परीक्षा दो शिफ्ट में कराई जाएगी। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, और यह हिंदी, अंग्रेजी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी, अर्थात् असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी (मेटेई या मीथेई), मराठी, ओडिया (उड़िया), पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू।
इसे भी पढ़ें- DDA में निकली 1 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती,12वीं पास महिलाएं कर सकती हैं आवेदन; यहां जानें जरूरी डिटेल्स
20 सितंबर से शुरू होने वाली इस परीक्षा के माध्यम से,आयोग 8021 रिक्तियों को भरेगा। इनमें से 6810 मल्टी टास्किंग स्टाफ और 1211 हवलदार के पद हैं। यह परीक्षा 20 सितंबर से लेकर 24 अक्टूबर, 2025 तक आयोजित कराई जाएगी।
यह विडियो भी देखें
एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले उस पर दी गई अपनी, परीक्षा केंद्र और अन्य डिटेल्स को जरूर चेक करें। इसके बाद इसका प्रिंट आउट लें। जांचने योग्य जानकारी-
वे महिलाएं जो एसएससी एमटीएस भर्ती 2025 के लिखित परीक्षा पास कर लेती हैं, वे शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने योग्य होगी। इसमें महिलाओं को 20 मिनट में 1 किलोमीटर की रेस पूरी करनी होगी। इसके साथ ही इसकी हाइट 152 सेमी और कम से कम 48 किलो वजन होना चाहिए।
अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से 45 मिनट से 1 घंटे पहले निर्धारित एसएससी एमटीएस 2025 केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।
एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड 2025 की एक कॉपी, आईडी कार्ड और स्टेशनरी लानी होगी।
परीक्षा हॉल में लॉग टेबल, कैलकुलेटर, कैलकुलेटर की सुविधा वाली इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां, पेपर चिट, मोबाइल फोन या पेजर जैसी वस्तुएं न ले जाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।