UPSSSC PET अधिसूचना 2025 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा वेबसाइट पर जारी की गई है। जो उम्मीदवार UPSSSC PET 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं , वे ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अधिसूचना के अनुसार, UPSSSC PET आवेदन विंडो 14 मई, 2025 से ओपन की जाएगी। वहीं इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जून, 2025 है।
बता दें कि UP PET स्कोर की वैधता बढ़ाकर 3 वर्ष कर दी गई है, जो पहले 1 वर्ष थी। वे उम्मीदवार जो UP लेखपाल, एक्स-रे तकनीशियन, जूनियर असिस्टेंट और अन्य ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन करने में रुचि रखते हैं, अगर आप यूपी पेट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो यहां आज हम आपको पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, आवेदन तिथि से जुड़ी डिटेल्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
यूपीएसएसएससी पीईटी मानदंड और आयु-सीमा 2025 (UP PET Eligibility Criteria)
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम कक्षा 10 की हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कोई उच्च योग्यता प्राप्त होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें-5वीं के बाद बच्चे को दिलाना चाहती हैं नवोदय स्कूल में दाखिला, यहां जानें एडमिशन से जुड़ी सारी डिटेल्स
यूपीएसएसएससी पीईटी चयन प्रक्रिया 2025 (UPSSSC PET Selection Process)
UPSSSC PET 2025 के परिणाम घोषित होने के बाद, उम्मीदवारों को संबंधित फील्ड के लिए बाद की ग्रुप 'बी और सी' मुख्य परीक्षा देने के योग्य माना जाएगा। बता दें कि किसी भी भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में होगी-
- पीईटी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अंक प्राप्त करना
- संबंधित पद की मुख्य परीक्षा
- साक्षात्कार/कौशल परीक्षा (यदि लागू हो)
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
UPSSSC PET परीक्षा किस मोड में आयोजित की जाती है? (UP PET Exam Mode)
UPSSSC PET परीक्षा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा ऑफलाइन मोड में OMR शीट के साथ आयोजित की जाती है। परीक्षा में बहुविकल्पीय विकल्पों के साथ 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की माइनस मार्किंग होगा।
कैसे करें UPSSSC PET 2025 के लिए आवेदन?
UPSSSC PET आवेदन पत्र लिंक UPSSSC द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर 14 मई, 2025 से रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव हो जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 17 जून, वहीं आवेदन शुल्क जमा करने और करेक्शन विंडो की अंतिम तिथि 24 जून, 2025 है। UPSSSC PET 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए तरीके को अपना सकते हैं।
- सबसे पहले UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद पंजीकरण फॉर्म भरें
- अब पेज पर दिख रहे PET 2025 के लिए, "आवेदन करें" पर क्लिक करें
- अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- अपना पंजीकरण पूरा करने के लिए, अपनी पर्सनल जानकारी, योग्यता और अन्य संबंधित विवरण दर्ज करें
- इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पर जाएं और सभी जानकारी भरें।
- अब फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई फोटो को अपलोड कर सबमिट करें।
- इसके बाद शुल्क का भुगतान करके अपना आवेदन पूरा करें
- भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र को अपने कंप्यूटर पर सेव या डाउनलोड कर लें।
इसे भी पढ़ें-BPSSC SI Vacancy 2025: बिहार सब-इंस्पेक्टर पुलिस परीक्षा की तारीख जारी, जानें कुल कितने पदों पर होगी महिलाओं की भर्ती
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों