Navodaya Vidyalaya Eligibility:बच्चों को बेहतर शिक्षा और अनुशासित वातावरण देने के लिए माता-पिता एक बेहतर विद्यालय चुनते हैं। अगर आप अपने बच्चों को ऐसे वातावरण में ढालना और पढ़ाना चाहती हैं, तो नवोदय विद्यालय के अच्छा विकल्प है। खासकर उन बच्चों और परिवार के लिए जो आर्थिक स्थिति से सक्षम नहीं होते। प्रत्येक वर्ष लाखों अभिभावक अपने बच्चों को 6वीं में नवोदय विद्यालय में दाखिला दिलाने का सपना देखते हैं और हर प्रयास करते हैं। लेकिन कई बार सही जानकारी न होने के कारण या तो आवेदन या काउंसलिंग में देर हो जाती है। एनवीएस की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आपका बच्चा इस विद्यालय में पढ़ना चाहता हैं, तो इस लेख में आज हम आपको यहां आवेदन, काउंसलिंग और योग्यता से जुड़ी डिटेल के बारे में बताने जा रहे हैं।
नवोदय विद्यालय में न केवल पढ़ाई अच्छी होती है बल्कि बच्चों को हॉस्टल, भोजन, खेलकूद , कंप्यूटर और कल्चरल एक्टिविटी जैसी सभी सुविधाएं दी जाती है। केंद्र सरकार द्वारा संचालित इस विद्यालय का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे बेहतर शिक्षा मुहैया कराना है।
नवोदय विद्यालय एडमिशन कैसे पा सकते हैं?
5वीं क्लास के बाद जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स को पहले प्रवेश परीक्षा यानी सिलेक्शन टेस्ट पास करना होता है। आवेदन करने से पहले कक्षा 6 के लिए नवोदय की पात्रता और मानदंड को चेक करना बहुत जरूरी है। अगर आप भविष्य में नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में दाखिला लेने का सोच रहे हैं, तो नीचे दिए गए पात्रता मानदंड को पढ़ें।
इसे भी पढ़ें-Free Boarding School में अपने बच्चे का कराना चाहती हैं एडमिशन? यहां जानें प्रोसेस और पूरी डिटेल
आवेदक का निवास स्थान और आयु
नवोदय के लिए वे आवेदक ही आवेदन करने के पात्र होंगे जो उस जिले में रहते हैं जहां नवोदय विद्यालय मौजूद है। कक्षा 6 के लिए नवोदय विद्यालय की आयु सीमा आवेदकों का जन्म 1 मई 2014 और 31 जुलाई 2016 के बीच हुआ होना चाहिए। सीधे शब्दों में कहे तो उम्मीदवार की आयु 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। किसी भी आरक्षित श्रेणी के लिए आयु में कोई छूट नहीं है। प्रत्येक छात्र को कक्षा 6 के लिए नवोदय विद्यालय की आयु सीमा पूरा करना अनिवार्य होगा।
शैक्षिक योग्यता और चयन प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने कक्षा 5 उसी जिले के सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से पूरी होनी चाहिए। वे छात्र जिन्होंने सरकारी विद्यालय से शिक्षा प्राप्त नहीं की है वह आवेदन के योग्य नहीं होगे। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को प्रवेश के समय जरूरी दस्तावेज जैसे कक्षा पांचवी की मार्कशीट, निवास प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
एनवीएस कक्षा 6 प्रवेश के लिए कैसे कर सकते हैं आवेदन?
- रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन होने पर आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर 'एनवीएस कक्षा VI पंजीकरण' लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद, “कक्षा VI पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करें
- आवेदन पत्र में मांगी गई जरूरी डिटेल्स को भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- फॉर्म जमा करें और आगे उपयोग के लिए उसका प्रिंट आउट अपने पास रखें।
इसे भी पढ़ें-JNV Admission Process:नवोदय में आपके बच्चे को भी मिल सकता है एडमिशन, जानें फॉर्म और फीस से जुड़ी बातें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों