Study Tips: पढ़ाई करते वक्त कुछ बातों का ख्याल रखने पर आपको अच्छे नंबर लाने में मदद मिलेगी। ऐसे ही कुछ स्टडी टिप्स हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें फॉलो करने पर आपको अपना गोल हासिल करने में काफी मदद मिल सकती है। इस आर्टिकल में जानें कि साल 2023 में स्टूडेंट्स ने पढ़ाई से जुड़े किन टिप्स को पसंद किया था।
डेली लाइफ से जोड़कर करें पढ़ाई
पढ़ाई करते वक्त बहुत बार बच्चे रट्टे मारने लग जाते हैं। यह आदत बहुत खराब है। ऐसा करने पर आपको उस वक्त के लिए तो पाठ याद हो जाता है, मगर पेपर में लिखने वक्त हम सारे जवाब भूल जाते हैं। जरूरी है कि आप अपनी रोजाना की जिंदगी में हो रही घटनाओं से जोड़कर पढ़ाई करें। इससे आप भूलेंगे भी नहीं और आसानी से चैप्टर याद हो जाएंगे।
पढ़ना है जरूरी
पढ़ाई करते वक्त सीधा प्रश्नों के उत्तर याद करना भी गलत तरीका है। बच्चे सीधा पाठ याद कर लेते हैं और ऐसा करने से मौका पर उत्तर लिखते वक्त कुछ याद नहीं आता। बहुत बार हम लिखते वक्त कुछ चीजें भूल भी जाते हैं, जिस वजह से उत्तर का अर्थ गलत निकल जाता है। आप पहले पाठ को समझें और फिर उसे लिखें।
वर्ड टू वर्ड ना करें याद
वर्ड टू वर्ड याद करना भी एक गलत तरीका है। अगर उसे अपनी भाषा में लिख पाएंग, तो कोशिश करें कि आप ऐसा ही करें। एक बार जब आप चैप्टर को समझ लेंगे, तो आप रट्टे मारने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
किताबों को चुनते वक्त रखें ध्यान
एक ही विषय की आज मार्केट में कई किताबें होती हैं। कोशिश करें कि आप लेखक और बुक के रिव्यू को चेक करने के बाद ही किताब को चुज करें। ऐसा करने से आप सही किताब चुन पाएंगे। बहुत बार हम ऐसी किताबे ले लेते हैं, जिसे हम पढ़ तक नहीं पाते हैं।
खुद का टेस्ट लें
आपका पढ़ाई करने का तरीका कितना सही है, यह जानने के लिए आपको खुद का टेस्ट जरूर लेना चाहिए। इससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि आपकी पकड़ किस विषय पर कितनी गहरी है और किन विषयों के बारे में आपको और पढ़ना है।
पेपर सोल्व करें
इन सभी बिंदुओं के साथ-साथ आप पेपर भी सोल्व कर सकते हैं। बीते 3 से 4 सालों के पेपर सोल्व करके आप खुद का इवालूएशन कर सकते हैं। इससे भी आप अपनी तैयारी का अंदाजा लगा पाएंगे।
आईएएस टीना डाबी ने साझा किए पढ़ाई के टिप्स
- आईएएस टीना डाबी ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम पर यूपीएससी की तैयारी का एक पोस्ट साझा किया था। उनका कहना है कि 11वी और 12वी की किताब अच्छे से पढ़ना यूपीएससी के लिए बहुत जरूर है। वहीं, अगर आप कॉलेज में हैं तो साथ के साथ ऑप्शनल पेपर का चुनाव सही से करें और पढ़ाई शुरू कर दें।
- वहीं, अगर आप नौकरी कर रहे हैं रोजाना कुछ घंटों का समय जरूर निकाले। इससे आपका स्लैबस अच्छे से कवर हो पाएगा और तैयारी का अच्छे से समय भी मिलेगा। इसके साथ-साथ किताबों को अच्छे से पढ़े और पिछले सालों के पेपर देखें।

लिखकर करें तैयारी
इन सभी बातों के साथ-साथ आप इस बात का भी ख्याल रखें कि आप लिखकर तैयारी करें। ऐसा करने से आप जो भी गलतियां करते हैं, वो सामने आ जाती हैं।
इसे भी पढ़ेंःHZ Educate: विदेश में पढ़ाई के साथ-साथ कमाई करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों