herzindagi
successful career jewellery designing

ज्वेलरी डिजाइनिंग में सक्सेसफुल करियर बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

अगर आपने ज्वेलरी डिजाइनिंग का कोर्स किया है और आप इस फील्ड में सक्सेसफुल करियर बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स को अपनाना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2024-01-27, 14:34 IST

 ज्वेलरी डिजाइनिंग एक ऐसी करियर फील्ड है, जो अक्सर युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करती है। अपनी क्रिएटिविटी की मदद से एक ज्वैलरी डिजाइनर नए-नए तरह के डिजाइन्स क्रिएट करता है और कुछ नया व हटकर करने की कोशिश करता है। अगर आपके डिजाइन्स में आर्टिस्टिक अपील होने के साथ-साथ मॉडर्न टच भी होता है तो लोग यकीनन उसे काफी पसंद करते हैं।

हालांकि, किसी भी व्यक्ति के लिए सिर्फ ज्वैलरी डिजाइनिंग का कोर्स कर लेना ही काफी नहीं होता है। बल्कि इस फील्ड में खुद को स्थापित करने के लिए आपको अन्य भी कई बातों का खास ध्यान रखना होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको ज्वैलरी डिजाइनिंग के क्षेत्र में सफल बनाने में मदद कर सकते हैं-

ट्रेन्ड्स को लेकर रहें अपडेट  

Jewellery bussiness

अगर आप ज्वेलरी डिजाइनिंग की फील्ड में हैं तो यह बेहद जरूरी है कि आप लेटेस्ट ट्रेन्ड्स को लेकर अपडेट रहें। जब तक आपको यह नहीं पता होगा कि मार्केट में लेटेस्ट ट्रेन्ड्स क्या है, आप उसके अनुसार कुछ भी डिजाइन नहीं कर पाएंगे। कोशिश करे कि आप ज्वैलरी से लेकर मैटीरियल्स ट्रेन्ड्स आदि की जानकारी रखें। इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप इंडस्ट्री इवेंट्स का हिस्सा बनें या फिर फैशन मैगजीन आदि को पढ़ें। आप चाहें तो अपनी फील्ड के नामी डिजाइनरों को ऑनलाइन फॉलो भी कर सकते हैं।

बेहतरीन पोर्टफोलियो तैयार करें

Job protfoilo

कहते हैं कि जो दिखता है, वो बिकता है। यह कथन पूरी तरह से सच है। हमेशा एक बेहतरीन पोर्टिफोलियो (वर्क फ्रॉम होम जॉब) को तैयार करें, जो आपके काम व अचीवमेंट्स को दर्शाता हो। इसमें आप ड्राइंग से लेकर सीएडी डिज़ाइन और तैयार ज्वैलरी पीसेस की तस्वीरों को शामिल करें। याद रखें कि जब आपका पोर्टफोलियो काफी मजबूत होता है तो आपको जॉब के भी काफी ऑफर आते हैं। साथ ही साथ, आप अपने क्लाइंट के लिए फ्रीलांस वर्क भी कर पाते हैं। ऐसे में आपके पास काम की कोई कमी नहीं रहती है।

इसे भी पढ़ें: इन ऐप्स की मदद से घर बैठे करें जॉब सर्च

बिल्ड करें नेटवर्किंग

Build networking

यह भी एक बेहद ही जरूरी स्टेप है, जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। किसी भी फील्ड में सक्सेसफुल होने के लिए नेटवर्किंग (जॉब सर्टिफिकेशन) बेहद ही काम आती है। इसलिए, आप इवेंट्स से लेकर शो व नेटवर्किंग फंक्शन्स का हिस्सा बनें। जब आप अपनी फील्ड के अन्य प्रोफेशनल्स के साथ अच्छे संबंध स्थापित करते हैं तो इससे आपके लिए आगे के रास्ते काफी आसान हो जाते हैं। कई बार अपने स्किल्स और नेटवर्किंग के दम पर व्यक्ति सफलता की नई इबारत तक लिख देता है।

ऑनलाइन प्रेजेंस है जरूरी

अगर आप ज्वैलरी डिजाइनिंग के फील्ड में सफल होना चाहते हैं तो ऑनलाइन प्रेजेंस के बिना ऐसा कर पाना बेहद ही मुश्किल है। जब आप अपने काम को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हैं तो इससे लोग आपके स्किल्स के बारे में अधिक बेहतर तरीके से जान पाते हैं। इतना ही नहीं, इससे आपके काफी अच्छे क्लाइंट्स भी बनते हैं और आप खुद को आसानी से स्टेबलिश कर पाते हैं।

इसे भी पढ़ें: बिना एक्सपीरियंस के भी इन टिप्स की मदद से पा सकते हैं नौकरी

क्वालिटी पर दें खास ध्यान

ज्वैलरी डिजाइनिंग के क्षेत्र में सफल होने के लिए यह सबसे जरूरी है कि आप अपने ज्वैलरी पीसेस की क्वालिटी को लेकर किसी भी तरह का समझौता ना करें। जब आप अपना काम बेहतर तरीके से करते हैं तो ऐसे में आपके क्लाइंट आपसे बेहद खुश रहते हैं और इससे आपके पास बार-बार ऑर्डर आते हैं।

 

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।