कॉम्पिटिटिव एग्जाम में फेल होने का मतलब फिनिश नहीं है, इन करियर ऑप्शन से लिखें सफलता की नई इबारत

अगर कोई व्यक्ति कॉम्पिटिटिव एग्जाम में फेल हो जाता है तो उसे लगता है कि उसका पूरा जीवन ही बर्बाद हो गया। जबकि कॉम्पिटिटिव एग्जाम में फेल होने के बाद भी आप इन क्षेत्रों में एक सक्सेसफुल करियर बना सकती हैं।
career paths after failing in competitive exams

हम सभी अपने जीवन में एक सक्सेसफुल करियर का सपना देखते हैं और इसलिए इसकी तैयारी काफी पहले ही शुरू कर देते हैं। ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जो कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करते हैं और उसे किसी भी तरह क्लीयर करना चाहते हैं। लेकिन हर किसी को यह सफलता नहीं मिलती। हो सकता है कि कॉम्पिटिटिव एग्जाम में आपको फेलियर का सामना करना पड़ा हो। इस स्थिति में यकीनन काफी बुरा लगता है। जब कोई कॉम्पिटिटिव एग्जाम में फेल हो जाता है तो उसे लगता है कि अब उसका करियर खत्म हो गया है और अब वह आगे कुछ नहीं कर सकता। जबकि ऐसा नहीं है।

कॉम्पिटिटिव एग्जाम में फेल होने के बाद खुद पर थोड़ा शक होना लाजमी है। लेकिन आपको यह समझना चाहिए कि आप ज़िंदगी में फेल नहीं हुए हो, बस एक एग्जाम को क्लीयर नहीं कर पाए। ज़िंदगी सिर्फ यूपीएससी, एसएससी या जेईई तक सीमित नहीं है। अगर आप चाहें तो इससे अलग भी कई करियर ऑप्शन चुन सकती हैं और अपनी जिन्दगी में कमाल कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही करियर ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप कॉम्पिटिटिव एग्जाम में फेल होने के बाद भी चुन सकती हैं-

बनाएं स्किल बेस्ड करियर

आज के समय में स्किल की बहुत अधिक वैल्यू है। सिर्फ डिग्री के दम पर शायद आप अपने करियर में उतने सफल ना हो पाएं, लेकिन स्किल आपको एक अलग लेवल पर ले जा सकते हैं। अपने स्किल के दम पर आप हर महीने लाखों रुपये कमा सकती हैं। ऐसे में आप अपने इंटरस्ट को ध्यान में रखते हुए डिजिटल मार्केटिंग से लेकर ग्राफिक डिज़ाइनिंग, ब्लॉगिंग, वीडियो एडिटिंग, फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग या सोशल मीडिया मैनेजमेंट जैसे करियर ऑप्शन को चुन सकती हैं। शुरुआत में आप यूट्यूब व कुछ वेबसाइट्स के जरिए इन्हें फ्री या बहुत कम दाम में सीख सकती हैं। इतना ही नहीं, आप ऑनलाइन कोर्स करके सर्टिफिकेट्स भी पा सकती हैं और अपने करियर की शुरुआत कर सकती हैं।

career paths after failing in competitive examss

दूसरे सरकारी एग्जाम्स की करें तैयारी

हो सकता है कि आप यूपीएससी या एसएससी क्लीयर ना कर पाई हों, लेकिन अभी भी कई सरकारी सेक्टर हैं जहां आप अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। मसलन, बैकिंग एग्जाम जैसे आईबीपीएस पीओ/क्लर्क, आरआरबी, से लेकर रेलवे की नौकरियां, इंश्योरेंस सेक्टर, डिफेंस फोर्सेस व टीचिंग एग्जाम्स को ट्राई कर सकती हैं। अगर आपने यूपीएससी व एसएससी जैसे एग्जाम्स की तैयारी की थी तो यह काफी हद तक संभव है कि आप इन एग्जाम्स को आसानी से क्लीयर कर लें।अच्छाकरियर ऑप्शनढूंढने वालों के लिए यह बेस्ट तरीका है।

इसे भी पढ़ें-12वीं के बाद इंजीनियरिंग फील्ड में बनाना चाहती हैं करियर! यहां जानें IIT और NIT में क्या है अंतर

career paths after failing in competitive examssss

प्राइवेट सेक्टर में करें जॉब

भले ही आपको सरकारी जॉब ना मिली हो, लेकिन आज के समय में प्राइवेट सेक्टर में भी मौकों की कमी नहीं है। आप कॉर्पोरेट सेक्टर में जॉब करके हर महीने लाखों रुपये कमा सकती हैं। आप अपनी क्षमतानुसार एडमिन, सेल्स, मार्केटिंग, कस्टमर सर्विस व ऑपरेशन्स आदि में काम करके खुद को साबित कर सकती हैं। शुरुआत में शायद आपको अच्छी सैलरी ना मिले, लेकिन एक्सपीरियंस लेकर आप तेजी से ग्रो कर सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP