इन ऐप्स की मदद से घर बैठे करें जॉब सर्च

अगर आप नई जॉब ढूंढने की कोशिश कर रही हैं, तो आप कुछ ऐप्स की मदद से आसानी से जॉब ढूंढ सकती हैं। इन ऐप्स के कारण अब नौकरी तलाशने के लिए आपको दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। 

best job search apps
best job search apps

गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर ऐसे कई ऐप्स हैं जो आपको नई नौकरी ढूंढने में मदद कर सकते हैं। नई नौकरी ढूंढने के लिए पहले लोग अलग-अलग ऑफिस के चक्कर काटते थे लेकिन अब आप घर बैठे आराम से नई जॉब सर्च कर सकती हैं।

1)अपना ऐप(Apna)

job searching apps

अपना एक भारतीय करियर ऐप है। यह ऐप फ्रंटलाइन रोजगार के अवसरों की तलाश कर रहे लोगों को नई जॉब्स के ऑप्शन शो करता है। इस ऐप की मदद से आप अपनी प्रोफाइल को बना सकती हैं। आपकी रुचि, कौशल, अनुभव और लोकेशन के आधार पर आप नई नौकरी खोज सकती हैं।

इस ऐप के माध्यम से आप आसानी से कंपनी के एचआर से कांटेक्ट कर सकती हैं। इसमें 10वीं पास, 12वीं पास, स्नातक और स्नातकोत्तर के लिए अलग-अलग जॉब ऑप्शन दिए गए होते हैं।

2)शाइन ऐप (Shine)

यह एप्लिकेशन आपको कई कंपनियों के बारे में जानकारी देता है जिसमें जॉब वैकेंसी होती है। इसमें आपको यह भी पता चलता है कि कौन सी जॉब पार्ट टाइम है और कौन सी जॉब फुल टाइम है। इस ऐप की मदद से आप 15 हजार से अधिक कंपनी के एचआर से कनेक्ट कर सकती हैं।

शाइन ऐप यूजर्स को ओला, उबर, स्विगी, फेसबुक, व्हाट्सएप, गूगल, पेटीएम और कई अन्य कंपनियों के लिए नौकरी प्रदान करता है। इस ऐप की मदद से जो भी कंपनी का एचआर आपकी प्रोफाइल में इंटरेस्टड होगा वह आपसे डायरेक्ट कॉल या मेल के माध्यम से कनेक्ट कर पाऐगा।

3)नौकरी (Naukri)

इस ऐप में प्रतिदिन कई नौकरियां अपडेट की जाती हैं। इनमें आपको प्राइवेट और सरकारी दोनों ही जॉब वैकेंसी दिखेगी। इस ऐप में यूजर को अपनी प्रोफाइल बनाकर रिज्यूम या सीवी को अपलोड करना होता है। इसमें यूजर्स को अपने इंट्रोडक्शन का वीडियो अपलोड करने का भी ऑप्शन मिलता है।

4)मॉन्स्टर (Monster)

मॉन्स्टर प्लेटफॉर्म यूजर्स को अलग-अलग कंपनी में लेटेस्ट जॉब वैकेंसी शो करता है। इसमें आपको यह भी पता चलेगा कि किस जॉब के लिए आप शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। साथ ही आपको कंपनी के एचआर की डिटेल्स भी मिल जाएंगी।

आप इन ऐप्स की मदद से घर बैठे जॉब सर्च कर सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit - freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP