Supreme Court Jobs: सुप्रीम कोर्ट में नौकरी का मौका, 25 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन...जानें प्रोसेस

सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड), सीनियर पर्सनल असिस्टेंट और पर्सनल असिस्टेंट की भर्ती निकाली गई है। सुप्रीम कोर्ट की इस वेकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 25 दिसंबर तक चलेगी। आइए, यहां जानते हैं इस वेकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स।
Supreme Court of India Jobs
Supreme Court of India Jobs

सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में नौकरी का मौका तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। सुप्रीम कोर्ट ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नई वेकेंसी अनाउंस की है, जिसमें कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड), सीनियर पर्सनल असिस्टेंट और पर्सनल असिस्टेंट पदों पर नियुक्ति की जाएंगी। एससी की इस वेकेंसी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन 3 दिसंबर को जारी किया गया था और 4 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 दिसंबर तक ही आवेदन कर सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने किन-किन पदों पर कितनी वेकेंसी निकाली?

सुप्रीम कोर्ट में कुल 107 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जिनमें कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड) के लिए 31 वेकेंसी हैं। सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के लिए 33 पद और पर्सनल असिस्टेंट के लिए 43 पद हैं।

सुप्रीम कोर्ट वेकेंसी के लिए जरूरी योग्यता क्या-क्या हैं?

supreme court vacancy details

सुप्रीम कोर्ट की नई वेकेंसी में अलग-अलग पदों के लिए अलग आयु सीमा तय की गई है, जिसमें कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 30 से 45 साल के बीच होनी चाहिए।


इसे भी पढ़ें:Job News: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली अपरेंटिस की वेकेंसी, जानें कितना मिलेगा स्टाइपेंड और कैसे होगा सिलेक्शन

सीनियर पर्सनल असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए।

वहीं पर्सनल असिस्टेंट के लिए 18 से 30 साल आयु सीमा तय की गई है। एससी की वकेंसी के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, एससी/एसटी/ओबीसी/फिजिकली चैलेंज्ड/एक्स सर्विसमैन और फ्रीडम फाइटर के डिपेंडेंट्स के लिए सरकारी नियमों के साथ उम्र में छूट का प्रावधान है।

सुप्रीम कोर्ट की वेकेंसी में पदानुसार एजुकेशनल क्वालिफिकेशन मांगी गई है। कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा 120 शब्द प्रति मिनट की स्पीड के साथ अंग्रेजी में शॉर्टहैंड की स्किल होनी चाहिए। शॉर्टहैंड स्किल के साथ 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड कंप्यूटर पर होनी चाहिए।

कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड) के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास 5 साल का प्राइवेट सेक्रेटरी, सीनियर पर्सनल सेक्रेटरी या पर्सनल असिस्टेंट या सीनियर स्टेनोग्राफर के तौर पर सरकारी या प्राइवेट सेक्टर का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसी के साथ इंग्लिश शॉर्टहैंड की प्रति मिनट 110 शब्द लिखने की स्पीड और कंप्यूटर पर प्रति मिनट 40 शब्द लिखने की स्पीड होनी चाहिए।

पर्सनल असिस्टेंट के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री, इंग्लिश शॉर्टहैंड की प्रति मिनट 100 शब्दों की स्पीड और कंप्यूटर पर प्रति मिनट 40 शब्दों की स्पीड होनी चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट की वेकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें?

how to apply for supreme court vacancy

  • सुप्रीम कोर्ट की वेकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://www.sci.gov.in/recruitments/ के रिक्रूटमेंट सेक्शन पर जाएं।
  • रिक्रूटमेंट सेक्शन पर जाने के बाद वेकेंसी के नोटिफिकेशन को खोजें और उस पर क्लिक करके सभी डिटेल्स को अच्छी तरह से पढ़ लें। अब आवेदन करने के लिए अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर सबमिट करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद पर्सनल डिटेल्स और एजुकेशन डिटेल्स भरें और एप्लीकेशन फॉर्म पूरा करें।
  • फोटो और सिग्नेचर के साथ अन्य डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद फ्यूचर रेफरेंस के लिए प्रिंट आउट जरूर लें।

इसे भी पढ़ें: यूपी में स्टेनोग्राफर के 661 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस डेट से शुरू होंगे आवेदन

कितनी है रजिस्ट्रेशन फीस?

SC vacancy details in hindi

सुप्रीम कोर्ट की वेकेंसी के लिए 25 दिसंबर तक ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये फीस जमा करानी होगी। वहीं एससी/एसटी/एक्स-सर्विसमैन/पीएच कैंडिडेट्स के लिए 250 रुपये फीस है। फीस केवल ऑनलाइन पेमेंट मोड में ही जमा होगी।

सुप्रीम कोर्ट की वेकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Supreme Court Website and Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP