एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी AAI के साथ काम करने का मौका तलाश रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर है। AAI ने ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए ITI, डिप्लोमा और ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 दिसंबर 2024 तक, ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं इस वेकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स।
AAI ने किस-किस विभाग में निकाली अपरेंटिस की भर्ती?
- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कुल 197 अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। AAI की यह वेकेंसी विशेषकर पश्चिमी भारत के युवाओं के लिए है, जिसमें से सिविल ग्रेजुएट के लिए 7 पदों पर वेकेंसी है।
- सिविल डिप्लोमा के लिए 26 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
- इलेक्ट्रिकल विभाग में ग्रेजुएट अभ्यार्थियों के लिए 6 पद हैं।
- इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा अभ्यार्थियों के लिए 25 पद हैं।
- इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा वालों के लिए 23 पद हैं।
- कंप्यूटर साइंस/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट के लिए 2 और डिप्लोमा के लिए 6 पद हैं।
- एयरोनॉटिकल/एयरोस्पेस/एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस विभाग में ग्रेजुएट के लिए 2 और डिप्लोमा वालों के लिए 4 पद हैं।
- कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पद पर ITI पास वालों के लिए 73 पद हैं। वहीं स्टेनो के लिए 8 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
- मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल विभाग में ग्रेजुएट के लिए 3 और डिप्लोमा के लिए 6 पदों पर भर्ती होगी।
इसे भी पढ़ें: प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर इस एम्स में निकली भर्ती.. आप भी कर सकते हैं आवेदन, बस जान लें लास्ट डेट
AAI वेकेंसी 2024 अपरेंटिस पद के लिए क्या योग्यता चाहिए?
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र 26 साल तय की गई है। रिजर्व कैटेगरी के लिए ऊपरी उम्र में छूट का प्रावधान भी है।
AAI की अपरेंटिस वेकेंसी में जिस विभाग के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसमें चार साल की रेगुलर डिग्री या तीन साल का डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
आईटीआई अपरेंटिस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास रिलेटेड फील्ड में ट्रे़ड सर्टिफिकेट होना चाहिए। अन्य डिटेल्स के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
कैसे करें AAI अपरेंटिस 2024 वेकेंसी के लिए आवेदन?
- AAI अपरेंटिस वेकेंसी के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ग्रेजुएट और डिप्लोमा वाले उम्मीदवार www.nats.education.gov.in पर जाकर आवेदन करें। वहीं ITI ट्रेड के लिए www.apprenticeshipindia.org पर आवेदन किया जा सकता है।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर डिटेल्स पढ़ने के बाद अप्लाई के बटन पर क्लिक करें।
- अब अपनी जरूरी डिटेल्स भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स को अच्छे से चेक कर लें।
- आखिरी में फ्यूचर रेफरेंस के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर लें।
AAI अपरेंटिस वेकेंसी में कितना मिलेगा स्टाइपेंड?
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया अपरेंटिस वेकेंसी 2024 में चयनित उम्मीदवारों को पद और अनुभव के अनुसार स्टाइपेंड दिया जाएगा।
- नोटिफिकेशन के मुताबिक, ग्रेजुएट अपरेंटिस को प्रति माह 15 हजार रुपये स्टाइपेंड के तौर पर मिलेंगे।
- टेकनिकल डिप्लोमा अपरेंटिस पर चयनित उम्मीदवार को प्रति महीना 12 हजार रुपये स्टाइपेंड मिलेगा।
- आईटीआई अपरेंटिस पद पर सिलेक्टेड उम्मीदवार को 9 हजार रुपये प्रति महीना मिलेंगे।
कैसे होगा सिलेक्शन?
AAI अपरेंटिस वेकेंसी 2024 के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों के बाद किया जाएगा। जिसमें से पहले चरण में उम्मीदवारों को परीक्षा देनी होगी। परीक्षा में पास उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा और फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का प्रोसेस होगा।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इस वेकेंसी के लिए आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़ने की सलाह दी जाती है। अगर आपको हमारी स्टोरी से रिलेटेड कोई सवाल है, तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो जरूर शेयर करें। ऐसी ही हैक्स जानने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों