SSC CGL Tier I Result 2024 Expected Date: एसएससी सीजीएल रिजल्ट का इंतजार अब खत्म होने को है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल टियर-1 रिजल्ट की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी है, वह ऑनलाइन माध्यम से एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर मांगी गई डिटेल भरकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
सीजीएल टियर 1 एग्जाम 9 से 26 सितंबर तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करवाया गया था। इसके बाद, 3 अक्टूबर को आंसर की जारी की गई थी, जिस पर 8 अक्टूबर तक कैंडिडेट को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था। यह सब प्रक्रिया के बाद अब एसएससी की ओर से फाइनल उत्तर कुंजी के आधार पर सभी के परिणाम घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट चेक करने का तरीका और पास करने के लिए कितने मार्क्स लाने चाहिए, आइए इस बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
कब तक आएगा सीजीएल टियर 1 का रिजल्ट (SSC GCL Result 2024 Expected Date)
एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट इस सप्ताह जारी किए जा सकते हैं। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई ऑफिशियल नोटिस नहीं है। अपडेट आते ही आपको सूचित किया जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि टियर 2 परीक्षा में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं, जो एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा में सफल हो पाएंगे। इसे पास करने के लिए मिनिमम कितने नंबर लाने चाहिए इसे जानना भी जरूरी है।
इसे भी पढ़ें-NEET और JEE Mains परीक्षा को लेकर आया नया अपडेट, एग्जाम पैटर्न के साथ यहां जानें सब कुछ
सीजीएल टियर 1 में पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर(SSC CGL Tier I 2024 Minimum Qualifying Marks)
एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के कैंडिडेट को न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी है। वहीं, ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम 25 प्रतिशत अंक हासिल करना होगा। इसके अलावा, अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 20 प्रतिशत अंका प्राप्त करना अनिवार्य है। यहां मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स बताया गया है। पास करने के लिए रिजल्ट क्लियर करने के लिए उम्मीदवार को इन सबके अलावा, कट ऑफ पार करना भी जरूरी है।
इसे भी पढ़ें-इस बड़ी कंपनी में निकली जूनियर ऑफिसर की वेकेंसी, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी...जानें कहां और कैसे कर सकते हैं आवेदन
सीजीएल टियर 1 रिजल्ट ऐसे करें चेक (How to download SSC CGL Result 2024)
- एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- यहां सीजीएल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको स्क्रीन पर एक नया पेज दिखेगा, यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर रिजल्ट दिख जाएगा।
- आप यहां से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-तहसीलदार से लेकर निरीक्षक के 2000 हजार से अधिक पदों पर निकलेंगी भर्तियां, जानें कब आएगा नोटिफिकेशन?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों