herzindagi
Short term job oriented courses After  ()

12वीं के बाद करें ये शॉर्ट टर्म कोर्स, झटपट मिल जाएगी नौकरी

12वीं के बाद अक्सर अच्छी नौकरी पाने के लिए बहुत लंबा इंतजार करना पड़ता है। लेकिन ऐसे कई शॉर्ट टर्म कोर्सेस भी हैं, जिनकी मदद से आप कम समय में अच्छी जॉब हासिल कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-03-10, 10:00 IST

आजकल सबकुछ इंस्टेंट का जमाना है। हम सबकुछ फटाफट ही चाहते हैं, फिर चाहे बात नौकरी की या सफलता की। अमूमन 12वीं कंप्लीट करने के बाद यंगस्टर्स जल्द से जल्द अपने पैरों पर खड़े होना चाहते हैं। लेकिन एक अच्छी नौकरी पाने के लिए उन्हें ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करनी होती है, जिसमें कई साल बीत जाते हैं। हो सकता है कि आप सालों-साल इंतजार ना करना चाहते हों। ऐसे में आप कुछ शॉर्ट टर्म कोर्सेस कर सकते हैं।

इन्हें आप 12 वीं के बाद आराम से कर सकते हैं और इन कोर्सेस को ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करते हुए भी किया जा सकता है। इसलिए, आपकी पढ़ाई भी डिस्टर्ब नहीं होती है। इन शॉर्ट टर्म कोर्सेस का फायदा यह होता है कि ये आपको एक अच्छी नौकरी दिलवाने में मदद करते हैं। शॉर्ट टर्म कोर्स करने के बाद आपको अचछी नौकरी पाने के लिए सालों-साल इंतजार करने की कोई जरूरत नहीं है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही शॉर्ट टर्म कोर्सेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें 12वीं के बाद आराम से किया जा सकता है-

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स (digital marketing course)

man suit standing office with clipboard pointing poster with words

इन दिनों डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की बहुत अधिक डिमांड है। आज के समय में हर कोई ऑनलाइन दुनिया की तरफ रुख कर रहा है। ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट की जरूरत भी काफी बढ़ गई है। बिजनेस चाहे छोटा हो या बड़ा, लोग अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं। आप इस शॉर्ट टर्म कोर्स को करने के बाद एसईओ से लेकर वेब एनालिटिक्स और एफिलिएट मार्केटिंग आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जान पाएंगे। डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को 12वीं के बाद आसानी से किया जा सकता है।

डेटा विज़ुअलाइज़ेशन कोर्स (Data Visualization Courses)

डेटा विज़ुअलाइज़ेशन कोर्स एक बेस्ट शॉर्ट टर्म कोर्स है, जिसे करने के बाद आप अच्छी सैलरी पा सकते हैं। आप इस क्षेत्र 1 महीने के कोर्स से लेकर 6 महीने तक का कोर्स कर सकते हैं। 12वीं के बाद जॉब ओरिएंटेड कोर्स में से इसे एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है।

इसे जरूर पढ़ें - इन टेक कोर्स को करने पर आपका रिज्यूमे होगा स्ट्रांग, आसानी से मिलेगी नौकरी

ग्राफिक डिज़ाइनिंग कोर्स (Graphic Designing Course)

यह विडियो भी देखें

ग्राफिक डिज़ाइनिंग कोर्स करने के बाद भी आपको जॉब के कई अवसर मिल सकते हैं। आप एडवरटाइजिंग से लेकर पब्लिशिंग (सोशल मीडिया पब्लिशिंग) और मीडिया आदि कई इंडस्ट्री में काम कर सकते हैं। यह 12वीं के बाद किया जाने वाला एक शॉर्ट कोर्स है, जिसमें आप एडोब फोटोशॉप, इलस्ट्रेटर और इनडिज़ाइन जैसे डिज़ाइन सॉफ़्टवेयर आदि सीखते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें - इन आर्गेनाइजिंग टिप्स को अपनाने के बाद आप फिर कभी नहीं होंगी लेट

इवेंट मैनेजमेंट कोर्स (Event Management Course)

12 वीं के बाद इवेंट मैनेजमेंट (इवेंट मैनेजमेंट करियर) कोर्स करने का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है, जिसे करने के बाद कॉन्फ्रेंस से लेकर वेडिंग व कॉरपोरेट इवेंट्स आदि को मैनेज करना सीख जाते हैं। कोर्स के दौरान यह सिखाया जाता है कि इवेंट को किसी तरह प्लान व आर्गेनाइज किया जाए। आज के समय में जब लोग अपने किसी भी इवेंट को एकदम परफेक्ट तरीके से प्लान करना चाहते हैं तो ऐसे में वे प्रोफेशनल इवेंट मैनेजर की सर्विसेज लेते हैं।

फोटोग्राफी कोर्स (Photography Course)

close up woman holding small camera

अगर आपको फोटोग्राफी करना अच्छा लगता है और अब आप अपने पैशन को प्रोफेशन में बदलना चाहते हैं तो ऐसे में फोटोग्राफी में सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। इस शॉर्ट टर्म कोर्स को करने के बाद आप कैमरा टेक्निक, लाइटिंग और पोस्ट-प्रोसेसिंग के बारे में अच्छी तरह सीख जाते हैं।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।