इंसान ही नहीं रोबोट सोफिया भी हैं शाहरुख खान की दीवानी

अमेरिकी वैज्ञानिक डेविड हेनसन के द्वारा बनाई गई रोबोट सोफिया को एक्‍टर के रूप में सबसे ज्‍यादा शाहरुख खान पसंद हैं। रोबोट सोफिया इस वक्‍त भारत में एक कार्यक्रम को अटेंड करने आई हैं। 

robot sophia likes shahrukh khan ()

दुनिया भर में मशहूर बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में काम करने वाले स्‍टार्स को भी सभी पसंद करते हैं। विश्‍व के हर हिस्‍से में बॉलीवुड के अलग-अलग स्‍टार्स को पसंद किया जाता है। मगर इंडस्‍ट्री की बादशाह यानी शाहरुख खान की फैन फॉलोविंग अलग ही है। विशव की शायद ही कोई ऐसी जगह होगी जहां लोग शाहरुख खान को न पसंद करते हों। इंसानों की तो छोडि़ए शाहरुख को तो रोबोट तक अपना फेवरेट एक्‍टर बताते हैं।यह मजाक नहीं हकीकत है। हालही में शाहरुख खान को रोबोट सोफिया ने अपना फेवरेट एक्‍टर बताया है। जी हां, हम उसी रोबोट सोफिया कि बात कर रहे हैं जिसे अमेरिकन वैज्ञानिक डेविड हेनसन ने तैयार किया है। रोबोट सोफिया को शाहरुख खान बेहद पसंद है। दरअसल रोबोट सोफिया इस वक्‍त भारत में मौजूद हैं। वह हैदराबाद में हो रहे एक कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने आई हैं।

robot sophia likes shahrukh khan ()

मंगलवार को सोफिया इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी (WCIT)-2018 में मौजूद थीं। इस दौरान सोफिया ने कई सवालों को जवाब दिए। सबसे पहले उनसे पूछा गया कि उन्‍हें सबसे अच्‍छा एक्‍टर कौन लगता है, तो सोफिया ने तुरंत ही कहा कि उन्‍हें शाहरुख खान सबसे अच्‍छा लगता है। इसके बाद उनसे पूछा गया कि छुट्टियां बितानी हो तो कहां विश्‍व की कौन सी जगह सबसे अच्‍छी है। इस पर सोफिया ने बोला कि स्‍पेस से अच्‍छी जगह और कोई भी नहीं है। सोफिया कि इस बात पर सभी के चहरों पर मुस्‍कान आ गई। इसके बाद उनसे पूछा गया कि किसी एक बात को पूरे विश्‍व में कायम करना हो तो वह क्‍या चाहेंगी कि वह कौन सी बात हो। इस पर सोफिया ने कहा कि वह चाहती हैं कि विश्‍व का कोई भी व्‍यक्ति किसी से नफरत न करे। सभी के मन में एक दूसरे के लिए प्रेम होना चाहिए। सोफिया ने अपने लिए भी अधिक इमोशंस को समझने की कामना की है।

गौरतलब है कि सोफिया विश्‍व की पहली ऐसी रोबोट है , जो मनुष्‍य जैसी दिखती हैं। इससे पहल साउथ इंडियन एक्‍टर रजनीकांत कि फिल्‍म रोबोट में ही इस तरह का रोबोट देखने को मिला था जिसका नाम चिक्‍की था। रोबोट सोफिया में के अंदर एक ऐसी चिप लगी है जिससे वह इमोशंस को समझ सकती हैं और उस पर रिएक्‍ट कर सकती हैं।

वैसे रोबोट सोफिया पहले भी भारत आ चुकी हैं। पहली बार सोफिया जब भारत आई थी, तो उन्‍हें मुंबई के टेकफेस्‍ट में आने का मौका मिला था। भारत में यह उनकी दूसरी यात्रा है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP