HZ Tried And Tested: Roadster Blue Wireless Headphones MFB-PN-CY-T04 का रिव्यू और प्राइस

क्या आप अपने लिए एक अच्छा सा वायरलेस हेडफोन तलाश रही हैं। अगर हां तो एक बार Roadster Wireless Headphones MFB-PN-CY-T04 का रिव्यू जरूर पढ़ें।

Roadster wireless headphones personal experience

म्यूजिक सुनने का शौक रखने वाले लोगों के लिए हेडफोन से महत्वपूर्ण एक्सेसरीज और कोई नहीं होती है। हेडफोन भी ऐसा होना चाहिए कि आवाज सुन कर पैर थिरकने लगें। आजकल वायरलेस हेडफोंस का फैशन है। यह फैशनेबल और सुविधाजनक दोनों ही होते हैं। अगर आप कम बजट में अच्छा वायरलेस हेडफोन तलाश रही हैं तो आपको एक बार Roadster Wireless Headphones MFB-PN-CY-T04 का रिव्यू जरूर पढ़ना चाहिए। इसके साथ ही आप इसका प्राइस और मेरा एक्सपीरियंस भी जान सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Boat BassHeads 228 Bass Earphones का रिव्यू

Roadster wireless headphones mfb pn cy t product review

दावा-

  • BT Version: V4.2+EDR
  • BT Mode: A2DP/AVRCP/Handsfree/Headset
  • वायरलेस फ्रीक्वेंसी: 2403MHz-2480MHz
  • रिसेप्शन डिस्टेंस: 10m
  • कॉलिंग टाइम: 10H
  • म्यूजिक प्ले टाइम : 12H
  • 5 मिनट तक पेयरिंग न होने पर Auto power-off हो जाता है।
  • बैटरी कपैसिटी : 250mah
इसे जरूर पढ़ें: Pigeon Handy Chopper With 3 Blades का रिव्यू

पैकेजिंग –

यह कार्डबोर्ड और प्लास्टिक कवर के अंदर आता है।

Roadster Blue Wireless Headphones MFB-PN-CY-T04 की जगह आप Boat Rockerz 450 Wireless Bluetooth Headphone भी खरीद सकती हैं। यह आपको बाजार में 3990 रुपए में मिल जाएगा। वहीं आप इसे यहां से खरीदती हैं तो यह आपको मात्र 1499 रुपए में मिल जाएगा।

लुक्स-

यह ब्लू कलर का शाइनी प्लास्टिक बॉडी से बना हुआ है। इसे अपने हेड स्पेस के अनुसर एडजस्ट किया जा सकता है। बेस्ट बात यह है कि इसमें मल्टीपल फोल्ड्स हैं। इसे ट्रैवल करते वक्त आसानी से कैरी किया जा सकता है।

Roadster wireless headphones product review

कीमत-

999 रुपए।

फायदे-

  • अगर आप ट्रैवल पैक में इसे रखना चाहते हैं तो बेहद आसानी इसे फोल्ड करके रख सकती हैं।
  • यह वायरलेस है। इसके साथ आपको वायर भी मिलेगा अगर आप इसे ब्लूटूथ से कनेक्ट नहीं कर पा रही हैं तो आप इसे आराम से वायर से कनेक्ट कर सकती हैं।
  • यह आपके पूरे कान को कवर करता है। इससे आपको आवाज सुनने में आसानी होत हैं।
  • अगर आप किसी से फोन पर बात कर रही हैं तो यह अपने आप ही कनेक्ट हो जाएगा। इसमें माइक्रोफोन भी है।
  • स्वेट प्रूफ है और इसके ईयरफोन स्पोर्टी लुक वाले हैं। इसमें आपको मल्टीपल कनेक्शन भी मिलेंगे।
Roadster wireless headphones price

नुकसान-

  • इसके स्पीकर्स दमदार नहीं हैं। अगर आपको तेज आवाज में म्यूजिक सुनने की आदत है तो यह हेडफोन आपकी वह इच्छा पूरी नहीं कर पाएगा।
  • फोन पर बात करते वक्त इसके माइक्रोफोन भी ज्यादा अच्छे से काम नहीं करते।
  • यह बहुत अधिक टाइट है। कान में लगाने से आपको दर्द भी हो सकता है।

मेरा एक्सपीरियंस

Roadster Blue Wireless Headphones MFB-PN-CY-T04 का इस्तेमाल मैं जब से कर रही हूं तब से मैं बहुत ज्यादा इसकी सर्विस से खुश नहीं हूं। सबसे पहली बात तो यह है कि इसकी आवाज बहुत ही नॉर्मल है। हां, इसका बैटरी बैकअप बहुत अच्छा है। मैं इसे एक दिन छोड़ दूसरे दिन चार्ज करती हूं। इसके ईयरफोंस 2 साइड टर्न हो जाते हैं और इसकी मल्टीपल फोल्डिंग्स के कारण इसे लेकर ट्रैवल करना आसान है। इसके साथ मुझे इसकी चार्जर लीड भी मिली है। ब्लूटूथ से यह बेहद आसानी से कनेक्ट हो जाता है। इसका इस्तेमाल मैं फोन से बातचीत करने के लिए भी करती हूं। अच्छी बात यह है कि इसका साउंड अगलबगल वालों को नहीं सुनाई देता है। मगर, 999 रुपए की कीमत में यह बहुत अच्छी डील नहीं है।

रेटिंग

3/5

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP