Rajasthan Board RBSE 10th Result 2024: कहां और कैसे चेक करें राजस्थान बोर्ड(RBSE) के 10वीं के परिणाम

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आयोजित बोर्ड परीक्षा का परिणाम https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे। 

Class  result declared in  in rajasthan

RBSE Board 10th 2024: अगर आपके परिवार के किसी सदस्य ने राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी थी, तो अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि जल्द ही राजस्थान 10वीं का रिजल्ट आउट होने वाला है। इसके साथ ही राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की टॉपर लिस्ट भी जारी की जाएगी। इस लिस्ट में उन स्टूडेंट्स के नाम शामिल होते हैं, जिनके अंक 95 प्रतिशत से 99 प्रतिशत होते हैं। उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे। अगर कोई स्टूडेंट एक या दो विषयों में कम अंक पाता है तो, उसे कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। बता दें,कि पिछले साल 10 वीं के परिणाम 2 जून को घोषित किए गए थे।

RBSE Board 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं परिणाम 2024

कुल उत्तीर्ण: 93.03 प्रतिशत

छात्र: 92.64 प्रतिशत

छात्राएं: 93.46 प्रतिशत

RBSE Board 10th Result 2024 कहां से चेक करें?

Where Check Rajasthan Board th Result

राजस्थान बोर्ड कक्षा दसवीं का रिजल्ट आप माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की ऑफिशियल साइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर जाकर डाउनलोड और चेक कर सकते हैं।

RBSE Board 10th Result 2024 कैसे करें चेक?

Rajasthan board th Result

राजस्थान बोर्ड 10वीं के परिणाम शाम 5 बजे प्रेस कांफ्रेंस के बाद जारी किए जाएंगे। इसके बाद आप पेज पर दिए गए लिंक पर अपना रोल नंबर लिख कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

  • राजस्थान बोर्ड 10 दसवीं का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक साइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर 10वीं एग्जाम रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक पेज ओपन हो जाएगा, यहां पर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
  • इसके बाद आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
  • रिजल्ट चेक करने के बाद इसका स्क्रीनशॉट या प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान बोर्ड 12वीं के तीनों स्ट्रीम का एक साथ आया रिजल्ट

RBSE Board 10th Result 2024 को App से भी कर सकते हैं चेक

RBSE 10th Result आप डिजिलॉकर ऐप की मदद से भी देख सकते हैं। इसके लिए डिजीलॉकर को गूगल प्ले स्टोर की मदद से इंस्टॉल कर लें। इसके बाद digilocker.gov.in की ऑफिशियल साइट पर जाकर यहां पर मोबाइल नंबर, नाम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी और आधार कार्ड नंबर दर्ज करके लॉग इन करें। इसके बाद अब आप यहां पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

RBSE Board 10th Result 2024, SMS प्रक्रिया से करें चेक

RBSE th Result

राजस्थान बोर्ड 10वीं का परिणाम आप मोबाइल से मैसेज भेजकर चेक कर सकते हैं। इसके लिए इस प्रोसेस को फॉलो करें

  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल पर SMS ऐप ओपन करें।
  • इसके बाद उस पर RAJ10 के बाद स्पेस दें और रोल नंबर लिखकर टाइप करें।
  • अब 5676750 या 56263 पर SMS भेजें।
  • ऐसा करने के तुरंत बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।

रीचेकिंग के लिए ऐसे करें आवेदन (What Is The Process Of Rechecking Rajasthan 10th Result)

What Is The Process Of Rechecking Rajasthan th Result

RBSE 10th Result में आए नंबर से असंतुष्ट छात्र 10 दिनों के भीतर स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें,कि अगर आप 10 दिनों के भीतर आवेदन करते हैं, तो विलंब शुल्क नहीं देनी होगी। 10 दिन के बाद आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को विलंब शुल्क के साथ 300 रुपया देना होगा।

इसे भी पढ़ें- 12वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी, यहां जानें पिछले 5 साल के टॉपर्स की लिस्ट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP