Railway Apprentice 2024: भारतीय रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, रेल व्हील फैक्ट्री में अप्रेंटिसशिप करने का सुनहरा मौका है। नोटीफिकेशन के अनुसार, आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भर्ती के लिए योग्यता पूरी करने वाले कैंडिडेट 22 मार्च 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें, यह फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से भरा जाएगा। इसके लिए आप रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rwf.indianrailways.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। तो चलिए इस फॉर्म की पूरी डिटेल्स को विस्तार से जानते हैं।
रेल व्हील फैक्ट्री में अप्रेंटिसशिप करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट rwf.indianrailways.gov.in पर जाना होगा। यहां से आपको एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद सही डिटेल्स और जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ इसे बताए गए पते पर भेज देना है। आवेदन पत्र आपको किसी भी हाल में 22 मार्च की शाम 5 बजे तक भेज देना है। इसके बाद पोस्ट करने का कोई फायदा नहीं होगा।
इस भर्ती में आवेदन पत्र के साथ आपको निर्धारित शुल्क भी जमा करना है। अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये जमा करना होगा। वहीं, एससी, एसटी, पीएचडी और महिला उम्मीदवार को इस भर्ती में कोई शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान आपको डिमांड ड्राफ्ट या इंडियन पोस्टल ऑर्डर के माध्यम से ही करना है।(इंडियन नेवी में बिना परीक्षा बन सकते हैं ऑफिसर)
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स से 12वीं उत्तीर्ण छात्रों के लिए ये कोर्स रहेंगे बेस्ट, यहां से चुन सकते हैं करियर
इस आवेदन के माध्यम से कुल 192 पदों पर भर्तियां की जानी है। इसमें फिटर के लिए 85 पद, मशीनिस्ट के लिए 31 पद, मैकेनिक (मोटर वाहन) के लिए 08 पद, टर्नर के लिए 05 पद, सीएनसी प्रोग्रामिंग कम ऑपरेटर (सीओई ग्रुप) के लिए 23 पद, इलेक्ट्रीशियन के लिए 18 पद और इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के लिए 22 पद हैं। इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन की अंतिम तिथि से 45वें दिन शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट की लिस्ट जारी की जाएगी। फिर, लिस्ट जारी होने के 15वें दिन सभी की ट्रेनिंग स्टार्ट कर दी जाएगी।(आस्ट्रेलिया जाकर पढ़ाई करने के फायदे)
इसे भी पढ़ें- एग्जाम फॉर्मेट को लेकर हुए बड़े बदलाव,पढ़ें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के साथ पूरी जानकारी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi, Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।