Cost of Nursery Books: नर्सरी की किताबें बनीं जेब पर बोझ, कीमत 8वीं-10वीं से भी ज्यादा.. जानें 1 बच्चे पर कितना आ सकता है पढ़ाई का खर्च

Cost of Nursery Books and Education: आज के समय में बच्चों की शिक्षा ज्यादा महंगी हो गई है, क्योंकि नर्सरी क्लास की किताबें 8वीं और 10वीं से भी ज्यादा महंगी है। ऐसे में, हर अभिभावक की चिंता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इसी के साथ आइए जानते हैं कि एक बच्चे के नर्सरी क्लास की पढ़ाई में कितना खर्च आ सकता है।
Cost of Nursery Books and Education

बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना हर माता-पिता की प्राथमिकता होती है, लेकिन हर साल स्कूलों में किताबों और कॉपियों की कीमतें इतनी बढ़ती जा रही है कि यह माता-पिता की जेब पर भारी पड़ने लगी है। हैरानी की बात यह है कि अब नर्सरी और केजी कक्षा के बच्चों की किताबों का खर्च भी हाईस्कूल के छात्रों से ज्यादा हो गया है। जी हां, प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी के बच्चों की किताब और कॉपियों का खर्च इतना ज्यादा हो गया है कि अब यह 8वीं और 10वीं कक्षा के छात्रों से भी अधिक हो चला है।

बच्चों की शुरुआती शिक्षा भले ही मानसिक और आर्थिक तैयारी के लिए अहम है, पर गैर सरकारी स्कूलों में नर्सरी क्लास के बच्चों के किताब इतने महंगे हो गए हैं कि बच्चे को स्कूल भेजने से पहले ही माता-पिता को मोटा बजट तैयार करना पड़ता है। इसी क्रम में आइए जानते हैं कि एक बच्चा का नर्सरी क्लास में पढ़ाई करने का कितना खर्च आ सकता है।

नर्सरी की किताबें क्यों हैं 8वीं और 10वीं से ज्यादा महंगी?

Nursery class books cost

नर्सरी की पढ़ाई को अब फाउंडेशन लेवल लर्निंग का नाम दिया जाता है। इसमें बच्चों को रंगीन चित्रों वाली किताबें, एक्टिविटी बुक्स, साउंड बुक्स और प्रैक्टिकल स्किल बेस्ड सामग्री दी जाती है। ये सभी महंगे पब्लिशर्स से आती हैं, जो सीधे स्कूल से टाई-अप करके पूरे बंडल की बिक्री करते हैं। प्राइवेट स्कूलों में कॉम्बो बुक सेट की कीमतें 4,000 से 7,000 रुपये तक पहुंच गई हैं। इनमें वर्कबुक, प्रैक्टिस बुक, एक्टिविटी बुक, रंगीन चित्रों वाली स्टोरी बुक्स, इंग्लिश-हिंदी-अंक गिनती और सामान्य ज्ञान तक शामिल होता है। यही वजह है कि नर्सरी क्लास की किताबें 8वीं और 10वीं से ज्यादा महंगी होती हैं।

इसे भी पढ़ें-इस साल नर्सरी में कराने जा रहे हैं बच्चे का एडमिशन? जानें कितनी होनी चाहिए उम्र और किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

नर्सरी क्लास के 1 बच्चे पर कुल पढ़ाई का खर्च कितना?

Nursery Class fees structure

अगर एक नर्सरी बच्चे की शिक्षा का वार्षिक खर्च देखें, तो उसमें केवल किताबें के साथ और भी कई चीजें शामिल होते हैं, जो पेरेंट्स के जेब पर बोझ बनते हैं। इनमें, किताबें और स्टेशनरी, स्कूल बैग व बोतल, यूनिफॉर्म और जूते आदि भी शामिल हैं। इसके अलावा, स्कूल की फीस तो अलग ही खर्च है।

इसे भी पढ़ें-बच्चों की पढ़ाई सुधारने में ये टिप्स आएंगे काम

नर्सरी क्लास का फीस स्ट्रक्चर क्या हो सकता है?

  • एडमिशन फीस- ₹15,000 (एक बार)
  • एनुअल फीस-₹6,000 – ₹10,000
  • डेवलपमेंट फीस- ₹3,000 – ₹7,000
  • मंथली ट्यूशन फीस-₹2,500 – ₹5,500
  • एक्टिविटी फीस- ₹2,000 – ₹4,000
  • ट्रांसपोर्ट (यदि हो)-₹800 – ₹2,000/महीना

इस तरह नर्सरी क्लास में पढ़ने के लिए 1 बच्चे का कुल खर्च ₹40,000 से ₹45,000 तक हो सकता है। इसके अलावा, स्कूल में डिजिटल क्लास और स्मार्ट लर्निंग चार्जेस देने पड़ें तो यह खर्च और भी ज्यादा बढ़ सकता है।

इसे भी पढ़ें-Delhi Nursery Admission: क्या होता है एल्युमनी और सिबलिंग अंक? यहां जानें नर्सरी एडमिशन से जुड़े सभी सवालों का जवाब

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP