नोएडा मेट्रो में जनरल मैनेजर पदों पर निकली वैकेंसी, बैचलर डिग्री वाले कैंडिडेट कर सकते हैं आवेदन.. जानें सिलेक्शन प्रोसेस और सैलरी

NMRC General Manager Vacancy: अगर आप मेट्रो में नौकरी करने का अवसर खोज रहे हैं, तो बता दें कि एनएमआरसी ने जनरल मैनेजर के पद पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि दिसबंर, 2024 में है। यहां जानिए रजिस्ट्रेशन से लेकर सैलरी से जुड़ी डिटेल।
nmrc noida metro general manager recruitment 2024
nmrc noida metro general manager recruitment 2024

NMRC Recruitment 2024:कॉर्पोरेट सेक्टर से लेकर सरकारी नौकरी पाने के लिए स्टूडेंट्स 12वीं पास करने के बाद तैयारी में जुट जाते हैं। ऐसे में अगर आप मेट्रो में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो बता दें नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा जारी अधिसूचना में एनएमआरसी ने जनरल मैनेजर के पद पर वैकेंसी निकाली है। वहीं इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

अगर आपने अभी तक इन पदों पर आवेदन नहीं किया है, तो जल्द करना चाहते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एनएमआरसी पदों के लिए कौन से उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही सिलेक्शन प्रोसेस से लेकर सैलरी क्या है।

नोएडा मेट्रो में कितने पदों पर निकाली गई भर्ती?

Noida Metro Rail Corporation Recruitment

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) भर्ती 2024 की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार जनरल मैनेजर (ऑपरेशन) पद के लिए केवल एक सीट पर भर्ती निकाली गई है। वहीं इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 19 दिसंबर, 2024 है। ( UGC नेट दिसंबर सेशन)

चयन प्रक्रिया (NMRC Recruitment 2024 Selection Process)

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन भर्ती 2024 की अधिसूचना के अनुसार आवेदन के लिए आवश्यक अधिकतम आयु सीमा अंतिम तिथि तक 56 वर्ष है। वहीं उपयुक्त उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में उनकी योग्यता/अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल हो सकता है। इच्छुक उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ भर कर आवेदन पत्र नीचे दिए गए पते पर भेज सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-BSEB Bihar Board Exam 2025: फरवरी में होगी 10वीं-12वीं की बिहार बोर्ड परीक्षा.. कब आएगी डेट शीट, जानें चेक करने का तरीका

योग्यता (NMRC Recruitment 2024 Qualification)

NMRC Recruitment 2024 details

आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, या इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है। साथ ही उम्मीदवारों के पास मेट्रो रेल या रेलवे या आरआरटीएस मैनेजमेंट, परिचालन सुरक्षा और परिचालन प्रशिक्षण से जुड़े फील्ड में ग्रुप ए या कार्यकारी का कम से कम 17 साल का एक्सपीरियंस होना होना चाहिए।

वेतन और कार्यकाल (NMRC Recruitment 2024 Salary)

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन भर्ती 2024 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान INR पर 1,20,000 से 2,80,000 रुपये के बीच महीने की सैलरी दी जाएगी। सिलेक्ट हुए उम्मीदवार को तीन साल की शुरूआती प्रतिनियुक्ति के लिए चयनित किया जाएगा, जिसे नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की जरूरत के आधार पर बढ़ाया जा सकता है।

कैसे करें नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन भर्ती 2024 के लिए आवेदन?

General Manager Jobs

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन भर्ती 2024 की ऑफिशियल सूचना के अनुसार, उपरोक्त पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार को विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र को सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी के साथ स्पीड पोस्ट या कूरियर के माध्यम से नीचे बताए गए पते पर भेजना होगा।

महाप्रबंधक/परियोजनाएं, वित्त एवं मानव संसाधन,
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ब्लॉक III,
तृतीय तल, गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स
सेक्टर 29, नोएडा- 201301, जिला
गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश

इसे भी पढ़ें-MSBSHSE Maharashtra Board Exam 2025: जारी हुई महाराष्ट्र बोर्ड मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा की डेटशीट, जानें कब से कब रहेगी परीक्षा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP