UGC NET Application Form 2024 December: यूजीसी नेट राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दिसंबर 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह प्रक्रिया 10 दिसंबर तक चलेगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेट एग्जाम नोटिफिकेशन में सारे डिटेल्स लिखे हुए हैं। एप्लिकेशन फॉर्म भरने से पहले आपको यूजीसी नेट की वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करना है। इसके बाद, ही आप संबंधित जरूरी डिटेल भर कर आवेदन प्रोसेस पूरी कर सकते हैं। अप्लाई करने से पहले चलिए हम आपको यहां योग्यता, एप्लीकेशन फीस, फॉर्म भरने की आखिरी डेट और परीक्षा की तारीख समेत अन्य जानकारियों के बारे में विस्तार से बताते हैं।
एनटीए की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के एग्जाम 01 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 के बीच अलग-अलग तिथियों और पालियों में संचालित किया जाएगा। इसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा। अगर आप इस साल यूजीसी नेट के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो इसकी फीस अवश्य जान लें।
यूजीसी नेट की परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। जनरल कैटेगरी के आवेदक का 55 फीसदी और आरक्षित वर्ग को 50 फीसदी नंबरों के साथ पास होना अनिवार्य है। एग्जाम में शामिल होने के लिए अधिकतम उम्र सीमा नहीं निर्धारित की गई है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें-
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।