BSEB Bihar Board Exam Date 2025: बिहार बोर्ड से कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट एग्जाम की डेट शीट जल्द ही जारी की जा सकती है। ऐसे में, छात्र अपनी बोर्ड की परीक्षा का टाइम टेबल और डेट शीट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in से चेक कर सकते हैं। इसी साइट से आप बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं डेट शीट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। आइए, इस आर्टिकल में जानते हैं कि आप जारी होने के बाद कैसे अपनी डेट शीट चेक कर सकते हैं। साथ ही, बिहार बोर्ड एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से दोनों परीक्षाओं का टाइम टेबल कब तक आ सकता है, यह भी जानेंगे।
बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीख का ऐलान पिछली बार 4 दिसंबर 2023 को कर दिया गया था। हर बार पर बोर्ड द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन जनवरी माह में और थ्यारी परीक्षा को फरवरी में शेड्यूल किया जाता है। ऐसे में, संभावना यही है कि इस साल भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से डेट शीट आखिरी नवंबर या फिर दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी की जा सकती है। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है। अपडेट आते ही हम आपको सबसे पहले यहां सूचित करेंगे। शेड्यूल जारी होने के बाद, छात्र डेट और विषय के अनुसार यह जान सकेंगे कि किस डेट में किस सब्जेक्ट की परीक्षा आयोजित की जाएगी। उस हिसाब से सभी को रीविजन करने का भी अच्छा समय मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें- 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 90 से ज्यादा मार्क्स दिलाने में काम आएंगे ये टिप्स, अभी से ऐसे करें तैयारी
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई 10वीं एग्जाम डेट शीट जल्द होगी जारी, यहां देखें बोर्ड परीक्षा से जुड़े सभी अपडेट्स
साल 2023 में, बिहार बोर्ड के 12वीं कक्षा के परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक किया गया था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 तक हुई थी। वहीं, कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी तक एक शिफ्ट में आयोजित की गई थी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।