टेक्नोलॉजी में हुए बदलाव ने जहां मानव जीवन को आसान बनाया है। वहीं एक छोटी सी गलती आपके लिए बड़ा खतरा भी बन सकती हैं। वर्तमान में अपनी फोटो, दस्तावेजों को सेव रखने से लेकर पैसा ट्रांसफर करने के लिए हम सभी मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं। इसके अलावा सारे डॉक्यूमेंट का एक्सेस हमारे मोबाइल नंबर से मिल सकता है। अब ऐसे में अगर कोई व्यक्ति गलती से आपके फोन का पासवर्ड या ओटीपी जान गया, तो वह आपके पर्सनल डेटा का गलत इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि हैकर्स लोगों की जानकारी को कलेक्ट करने के लिए आए दिन नए-नए तरीके अपनाते हैं।
अब ऐसे में सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि गूगल पर भी आपको एक्सट्रा सावधान रहने की जरूरत है। अगर आप गूगल पर बिना सोचे-समझे कुछ भी टाइप कर देते हैं, तो यह आपके लिए खतरा साबित हो सकता है। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे शब्दों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे भूलकर भी टाइप न करें।
गूगल पर किन शब्दों को नहीं करना चाहिए सर्च
अगर आप दिनभर गूगल का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि इस पर अपनी सिक्योरिटी का ध्यान कैसे रखें। बता दें साइबर सिक्योरिटी एजेंसी ने लोगों को कुछ शब्दों को सर्च करने के लिए आगाह किया था। इन शब्दों को सर्च करने मात्र से आपका लैपटॉप, मोबाइल फोन हैक हो सकता है। इसके साथ ही आपका पर्सनल डेटा हैकर्स के हाथ लग सकता है। अगर आप गूगल पर Are Bengal Cats legal in Australia टाइप करते हैं और टॉप पर आने वाले लिंक पर क्लिक करते हैं, तो पर्सनल जानकारी लीक हो जाती है।
इसे भी पढ़ें-स्क्रीन पर क्यों दिखता है Error 404, क्या है इस नंबर के पीछे का लॉजिक?
SEO Poisoning का हैकर्स कर रहे इस्तेमाल
एसईओ पॉइजनिंग एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिसमें हैकर्स सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में कुछ ऐसे बदलाव करते हैं, जिससे वह यूजर्स के डेटा को हैक कर लेते हैं। इसके बाद खतरनाक लिंक्स गूगल सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर दिखाई दें। बता दें इन लिंक पर क्लिक करते ही Gootloader नाम के प्रोग्राम के सिस्टम में डाउनलोड होने का रिस्क बढ़ जाता है।
हैकर्स से बचने के लिए क्या करें?
- सभी अकाउंटस के लिए अलग-अलग पासवर्ड बनाएं। पासवर्ड कभी भी अपना मोबाइल नंबर या डेट ऑफ बर्थ न रखें। पासवर्ड में अक्षर में नंबर और विशेष सिंबल एड करें।
- टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें। इस फीचर के तहत जब आपका अकाउंट कोई ओपन करने की कोशिश करता है, तो उसे टू स्टेप क्रॉस करना पड़ता है, जो आपकी जानकारी को सेव रखने में मदद करते है।
- वॉट्सऐप और सोशल मीडिया पर दिख रहे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करें।
इसे भी पढ़ें-Tech Tips: मोबाइल चोरी होने पर ऐसे करें बैंक डिटेल्स और वॉलेट को सिक्योर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों