मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है। सुबह उठने से लेकर रात को सोने से तक स्मार्टफोन को पूरे दिन अपने साथ रखते हैं। अपनी जरूरत की सारी चीजें हम अपने फोन में सेव करके रखते हैं। चाहे बात करें बैंक डिटेल्स की या फिर बच्चों से जुड़े दस्तावेज की सभी को में सेव करके रखते हैं ताकि कभी भी काम लगे हम तुरंत इस्तेमाल कर सकें। एक तरह से फोन में दस्तावेजों को रखना सही है लेकिन फोन के चोरी हो जाने पर यह सही काम भारी भी पड़ जाता है। कई बार रास्ते में सफर करते वक्त फोन चोरी हो जाता है या फिर गिर जाता है। ऐसी सिचुएशन में हमें फोन खोने का जितना दुख होता है उससे ज्यादा डर उसमें मौजूद डॉक्यूमेंट , तस्वीरों और अकाउंट के मिसयूज और पैसों के चोरी होने का डर लगता है। इंटरनेट पर आपने कई ऐसी खबरों के बारे में सुना व पढ़ा होगा जिसमें फोन चोरी करके उसमें मौजूद डाटा का लोग गलत इस्तेमाल करते हैं। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने बैंक डिटेल्स और वॉलेट को सिक्योर कर सकती हैं।
इस तरह से करें फोन में मौजूद डाटा को सिक्योर
मोबाइल बैंक को कराएं ब्लॉक
मोबाइल फोन चोरी या गिर जाने जैसी स्थिति पर परेशान होने की जगह मोबाइल बैंकिंग को ब्लॉक करवाएं। इसके लिए अपने बैंक की सर्विस का इस्तेमाल करना है। इसके लिए आपको अपने बैंक के कस्टमर केयर को कॉल करना है। उसके बाद उन्हें सारी बातें बताते हुए मोबाइल बैंकिंग सर्विस को ब्लॉक करने के लिए कहना है। ब्लॉक एक्टिवेट करवाने के कुछ देर बाद चेक करें कि ब्लॉक सर्विस एक्टिवेट हुई या नहीं। वैसे कोशिश करे कि आप इस काम को बैंक की ब्रांच में जाकर यह काम करवाएं।
सिम कार्ड को कराएं ब्लॉक
हमारा सिम कार्ड आज के समय में सभी डॉक्यूमेंट लगा होता है, जिसके एक ओटीपी से लोग दस्तावेजों को गलत जगह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही एक ओटीपी से पूरा बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं। ऐसे में आप सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट को ब्लॉक करवाएं। सिम कार्ड को ब्लॉक करवाने के लिए टेलीकॉम ऑपरेटर से संपर्क करें।
यूपीआई और मोबाइल वॉलेट करें ब्लॉक
मोबाइल फोन चोरी होने के तुरंत बाद सभी यूपीआईडी और वॉलेट्स को ब्लॉक करवाएं। आजकल अधिकतर लोग यूपीआई आईडी और मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं जिनसे हमारा बैंक अकाउंट लिंक होता है। ऐसे में मोबाइल वॉलेट से पैसे चोरी हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Google Chrome यूज करते हैं तो तुरंत करें ये काम, वरना हैक हो सकता है आपका पर्सनल डिटेल
इसके साथ ही करें ये काम
स्मार्टफोन चोरी होते ही तुरंत पुलिस कंप्लेन कराएं। कंप्लेन कराने के बाद एक एफआरआई कॉपी अपने पास रखे। एफआईआर कॉपी की मदद से आप अपने काम को बिना किसी दिक्कत के आसानी से कर सकती है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों