उत्तर प्रदेश में युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए मिल रहा Zero Interest Loan...जानिए किसको मिलेगा लाभ

Mukhyamantri Yuva Udyami Vikas Abhiyan: अगर आप उत्तर प्रदेश के युवा नागरिक हैं और अपना खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं, तो सरकार आपके लिए बहुत बड़ा तोहफा लेकर आई है। सरकार की ओर से युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत लाखों का लोन बिना ब्याज के मिल सकता है। 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-03-10, 17:51 IST
Mukhyamantri Yuva Udyami Vikas Abhiyan

Chief Minister Youth Entrepreneur Development Campaign: भारत सरकार आए दिन युवाओं के विकास के लिए नई स्कीम लॉन्च करती रहती है। इसी तरह देश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भी कई तरह की स्कीम्स चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के तहत करोड़ों युवाओं को लाभ मिल रहा है। इसी की तर्ज पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी यूपी के युवाओं के लिए एक नई योजना की पहल की है। इस योजना के तहत राज्य सरकार युवाओं को रोजगार के लिए बिना ब्याज के लाखों रुपए तक का लोन देगी।

दरअसल, राज्य सरकार ने यह योजना उद्यम क्षेत्र में युवाओं को सशक्त बनाने के लिए शुरू की है। इसे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान का नाम दिया गया है। इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के एमएसएमई विभाग की ओर से की गई है। आइए जानें, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत किन लोगों को बिना ब्याज के लोन दिया जाएगा?

रोजगार के लिए मिलेगा सरकार से लोन

You will get loan from the government for employment

उत्तर प्रदेश के नागरिकों और खासकर युवाओं के लिए सरकार एक ऐसी योजना लेकर आई है, जिसके तहत आपको 5 लाख रुपये तक का लोन बिना किसी गारंटी के मिल सकता है। इसके साथ, ही इस लोन पर आपको किसी तरह का ब्याज भी नहीं भरना होगा। दरअसल, सरकार ने युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए 5 लाख रुपए तक का जीरो इंटरेस्ट लोन मुहैया करवाने की एक मुहिम शुरू कर रही है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत एक युवा को इंडस्ट्री लगाने के लिए 5 लाख रुपये तक का लोन 4 साल की अवधि के लिए दिया जाएगा। 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश सरकार ने इसकी शुरुआत की है। इसके तहत हर जिले में आर्थिक विशेषज्ञों की टीम भी तैनात की जा रही है।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के लिए आवेदन कैसे करें?

  • मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले यूपी सरकार के एमएसएमई विभाग की आधिकारिक साइट https://msme.up.gov.in पर विजित करना है।
  • इसके बाद अपनी सभी तरह की जानकारियां यहां पर दर्ज करें।
  • अगर आपके पास कोई बिजनेस आइडिया नहीं है, तो आप सरकार द्वारा दिए गए 600 बिजनेस आइडिया के सुझाव में से किसी एक का चुनाव भी कर सकते हैं।
  • इस साइट पर आपको 400 परियोजना रिपोर्ट्स भी मिलेंगी।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान का लाभ किसे मिलेगा?

Who will get the benefit of Chief Minister Youth Entrepreneur Development Campaign

युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत उन लोगों को लाभ मिलेगा, जो कम से कम आठवीं पास हैं। वे उत्तर प्रदेश के नागरिक होने चाहिए। जानकारी के मुताबिक, दसवीं पास आवेदकों को सरकार इस योजना के तहत प्राथमिकता देगी। यदि कोई आवेदक अपना 5 लाख रुपये तक का लोन 4 साल के अंतर्गत सफलतापूर्वक भर देता है, तो सरकार उसे आगे चलकर 10 लाख रुपये का लोन भी दे सकती है। अगले 10 लाख रुपए की लोन की रकम में 50 फीसदी यानी 5 लाख रुपये तक की राशि ब्याज मुक्त होगी।

यह भी देखें- हर महीने हो सकती है कमाई, महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए बेहद अच्छी हैं ये 5 सरकारी योजनाएं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Canva

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP