Chief Minister Youth Entrepreneur Development Campaign: भारत सरकार आए दिन युवाओं के विकास के लिए नई स्कीम लॉन्च करती रहती है। इसी तरह देश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भी कई तरह की स्कीम्स चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के तहत करोड़ों युवाओं को लाभ मिल रहा है। इसी की तर्ज पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी यूपी के युवाओं के लिए एक नई योजना की पहल की है। इस योजना के तहत राज्य सरकार युवाओं को रोजगार के लिए बिना ब्याज के लाखों रुपए तक का लोन देगी।
दरअसल, राज्य सरकार ने यह योजना उद्यम क्षेत्र में युवाओं को सशक्त बनाने के लिए शुरू की है। इसे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान का नाम दिया गया है। इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के एमएसएमई विभाग की ओर से की गई है। आइए जानें, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत किन लोगों को बिना ब्याज के लोन दिया जाएगा?
यह भी देखें- इन सरकारी स्कीम में बिल्कुल फ्री मिलेगी एजुकेशन, एक रुपया भी नहीं होगा खर्च...जानें किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
उत्तर प्रदेश के नागरिकों और खासकर युवाओं के लिए सरकार एक ऐसी योजना लेकर आई है, जिसके तहत आपको 5 लाख रुपये तक का लोन बिना किसी गारंटी के मिल सकता है। इसके साथ, ही इस लोन पर आपको किसी तरह का ब्याज भी नहीं भरना होगा। दरअसल, सरकार ने युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए 5 लाख रुपए तक का जीरो इंटरेस्ट लोन मुहैया करवाने की एक मुहिम शुरू कर रही है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत एक युवा को इंडस्ट्री लगाने के लिए 5 लाख रुपये तक का लोन 4 साल की अवधि के लिए दिया जाएगा। 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश सरकार ने इसकी शुरुआत की है। इसके तहत हर जिले में आर्थिक विशेषज्ञों की टीम भी तैनात की जा रही है।
युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत उन लोगों को लाभ मिलेगा, जो कम से कम आठवीं पास हैं। वे उत्तर प्रदेश के नागरिक होने चाहिए। जानकारी के मुताबिक, दसवीं पास आवेदकों को सरकार इस योजना के तहत प्राथमिकता देगी। यदि कोई आवेदक अपना 5 लाख रुपये तक का लोन 4 साल के अंतर्गत सफलतापूर्वक भर देता है, तो सरकार उसे आगे चलकर 10 लाख रुपये का लोन भी दे सकती है। अगले 10 लाख रुपए की लोन की रकम में 50 फीसदी यानी 5 लाख रुपये तक की राशि ब्याज मुक्त होगी।
यह भी देखें- हर महीने हो सकती है कमाई, महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए बेहद अच्छी हैं ये 5 सरकारी योजनाएं
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Canva
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।