पढ़ाई पूरी करने के बाद अधिकतर लोग सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं। इनमें से ज्यादातर उम्मीदवार टीचिंग की तरफ रूख करते हैं। अगर आप भी प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे हैं, तो बता दें कि उत्तर प्रदेश के टॉप यूनिवर्सिटी में शामिल महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय में इन पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार ऑफिशियल साइट www.msdsu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको भर्ती से जुड़ी जानकारियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
महाराजा सुहेलदेव स्टेट यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ शहर में स्थित है। बता दें, इस भर्ती के जरिए उम्मीदवार की यूनिवर्सिटी के टीचिंग डिपार्टमेंट में सीधी नियुक्ति की जाएगी। अगर आप पदों पर आवेदन करने जा रहे हैं, तो नीचे देखें किन पदों पर कितनी वैकेंसी निकाली गई है। वे उम्मीदवार जो इस MDSU आजमगढ़ सहायक प्रोफेसर, प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर परीक्षा 2024 में रुचि रखते हैं, वे 23 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-हरियाणा पुलिस कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें आवेदन से जुड़ी सभी डिटेल्स
एमएसडीएसयू द्वारा निकाले गए इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, कंप्यूटर, अंक शास्त्र और गृह विज्ञान आदि से संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही और यूजीसी द्वारा निर्धारित की गई योग्यता होनी जरूरी है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य,ओबीसी अभ्यर्थियों को 2000 रुपये और एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस के लिए 1500 रुपये आवेदन शुल्क है। परीक्षा शुल्क का भुगतान राजस्थान ई मित्र पोर्टल पर नकद या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करें
यह विडियो भी देखें
महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय द्वारा निकाली गई भर्ती में उम्मीदवारों को आवेदन के आधार पर इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट किया जाएगा। प्रोफेसर पद पर चयनित कैडिडेंट्स को शैक्षणिक लेवल-14 के अनुसार 1,44,200 से लेकर 2,18,200/- प्रति माह वेतन दिया जाएगा। एसोसिएट प्रोफेसर का 1,31,400-2,17,100/-रुपये और असिस्टेंट प्रोफेसर का 57,700-1,82,400/-प्रति वेतन है।
इसे भी पढ़ें-BIS Recruitment 2024: स्टेनोग्राफर-पर्सनल असिस्टेंट समेत इन पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करना है आवेदन?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।