BIS Recruitment 2024: भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से ग्रुप ए, बी और सी पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। बीआईएस भर्ती 2024 के लिए कैंडिडेट ऑनलाइन माध्यम से आवेदन 30 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी इसके आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर डायरेक्ट विजीट करके आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को बीआईएस भर्ती के लिए योग्यता और आयु सीमा मानदंड आदि के बारे में विस्तार से जानना बेहद जरूरी है। इसके लिए हमने यहां आवेदन करने के तरीके के साथ-साथ BIS भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन लिंक भी साझा किया है। नीचे दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से आप फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
बीआईएस ने ग्रुप A, B और C रिक्तियों के लिए BIS भर्ती 2024 अधिसूचना जारी कर स्टेनोग्राफर, सहायक निदेशक, निजी सहायक, सहायक अनुभाग अधिकारी (ASO), वरिष्ठ सचिवालय सहायक, कनिष्ठ सचिवालय सहायक, तकनीकी सहायक (प्रयोगशाला), वरिष्ठ तकनीशियन जैसे पदों पर भर्ती निकाली है।
बीआईएस भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया में कई चरण शामिल हैं। इसके लिए कैंडिडेट को ऑनलाइन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और चिकित्सा परीक्षा पास करनी होगी। कुछ पदों के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को आवश्यकता के अनुसार स्थानों पर तैनात किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- NHAI Recruitment 2024: महाप्रबंधक समेत इन पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता से लेकर आवेदन की प्रक्रिया तक पूरी जानकारी
बीआईएस भर्ती 2024 के लिए पात्रता मानदंड विशिष्ट पद और श्रेणी के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। उम्मीदवारों को बीआईएस के विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड की जांच करनी चाहिए जिसमें आयु सीमा और शिक्षा योग्यता शामिल है। बीआईएस भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। प्रत्येक समूह के लिए आयु सीमा मानदंड के लिए भी छूट दी गई है, जिसे आधिकारिक अधिसूचना में विस्तार से देख सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन जारी, जान लें एंट्रेंस टेस्ट से जुड़ी 3 बातें
इसे भी पढ़ें- CA Intermediate Exam: अब सीए परीक्षा की फ्री में तैयारी कराएगा ICAI, जानें किन विषयों की होगी ऑनलाइन पढ़ाई?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।