विदेश में कई लोग नौकरी करने की चाह रखते हैं। इसके अलावा अगर आप हिंदी और अंग्रेजी के अलावा किसी और भाषा को सीखने का मन है तो आपको जर्मन भाषा जरूर सीखना चाहिए। जर्मन भाषा सीखने के बाद आपको आसानी विदेश में ही नहीं भारत में भी अच्छे पैकेज पर नौकरी मिल सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि जर्मन भाषा सीखने के बाद किन फील्ड में आपको आसानी से नौकरी मिल सकती हैं।
अगर आपको अंग्रेजी आता है तो आपको जर्मन भाषा सीखने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। अंग्रेजी और जर्मन भाषा एक ही तरह के होते हैं। ऐसे में इसे सीखने में ज्यादा समय नहीं लगता है। यह भी एक कारण है कि ज्यादातर लोग जर्मन भाषा सीखते हैं। चलिए जानते हैं इस भाषा को सीखने के बाद किन फील्ड में आसानी से नौकरी मिल पाएगी।
टीचर की नौकरी
अगर आपको पढ़ाने का शौख है तो आप जर्मन भाषा सीखने के बाद टीचर की नौकरी भी कर सकते हैं। भारत में भी कई स्टूडेंट है जिन्हें जर्मन भाषा सीखना होता है। इसके अलावा आप खुद का संस्थान भी खोल सकते हैं। अगर आप ज्यादा इंवेस्टमेंट नहीं करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन पढ़ाना चाहिए। इसके जरिए भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-Govt Jobs Without Exam: बिना एग्जाम दिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यहां जानें इससे जुड़ी खास बातें
टूरिज्म की नौकरी
अगर आपने किसी भी प्रकार का टूरिज्म कोर्स किया है उनके बाद आपने जर्मन भाषा सीखी हैं तो आपको जर्मन में नौकरी मिलने में दिक्कत नहीं होगी। जर्मन घूमने हर साल लाखों लोग जाते हैं। खासकर भारतीय और अन्य देश के लोग। जर्मन के ज्यादातर लोगों को अंग्रेजी नहीं आती है। ऐसे में अगर आपको अंग्रेजी और जर्मन भाषा का नॉलेज होगा तो आपको आसानी से इस क्षेत्र में नौकरी मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें-आपको बिना एग्जाम दिए भी मिल सकती है सरकारी नौकरी, जानें कैसे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों