Jamia Millia Islamia Special AI And Machine Learning Course Details: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) उभरती फिल्ड है। लोगों का इंटरेस्ट इनमें काफी ज्यादा बढ़ चुका है। अगर आप भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) का कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग एक खास ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है। यह शॉर्ट-टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम (STTP) अपने तीसरे संस्करण पर शुरू होगा। यह 1 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक चलेगा। इस प्रोग्राम के तहत स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों तरीकों से AI और ML के बारे में बताया जाएगा। आइए जानें, जामिया मिलिया इस्लामिया के स्पेशल एआई और मशीन लर्निंग कोर्स के लिए कैसे आवेदन करें?
यह भी देखें- बच्चों को फ्री में इंग्लिश सिखाने के लिए लें इन कोर्स की मदद
यह स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जाएगा। स्टूडेंट इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी माध्यम से शामिल हो सकते हैं। यह कोर्स कुल 50 घंटे का है। इसमें 20 घंटे थ्योरी होगी और 30 घंटे प्रैक्टिकल ट्रेनिंग चलेगी। साथ ही इसे पांच मॉड्यूल्स में बांटा जाएगा। इसमें बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक की जानकारी दी जाएगी।
जामिया का यह स्पेशल कोर्स कोई भी कर सकता है। अगर आप डिप्लोमा कर रहे हैं, तो भी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आप ग्रेजुएट हैं, पोस्टग्रेजुएट या पीएचडी भी हैं, तो भी अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको गणित की बेसिक समझ होने जरूरी है।
यह विडियो भी देखें
इस स्पेशल प्रोग्राम में जामिया मिल्लिया के एक्सपर्ट्स के अलावा, IIT, IIIT और अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट्स भी छात्रों को लेक्चर देंगे और खास सेशन लिए जाएंगे। इसके अलावा, इस इंडस्ट्री से संबंधित अनुभवी लोग अपना एक्सपीरियंस भी शेयर करेंगे। इससे छात्रों को असली दुनिया की जरूरतों की समझ का भी अंदाजा लग सकेगा।
बता दें कि इस कोर्स में 160 सीटें हैं, जिसमें 100 सीटें ऑनलाइन और 60 सीटें ऑफलाइन कैंडिडेट्स के लिए हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स इसके लिए 24 मई तक आधिकारिक वेबसाइट jmi.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं, चुने गए कैंडिडेट्स को 28 मई तक कंफर्मेशन मेल आ जाएगी। 5 जून, 2025 फीस भरने की अंतिम तारीख है।
यह भी देखें- 8वीं के बाद ही बच्ची को करवाएं ये प्रोफेशनल कोर्स, फ्यूचर में हीरे की तरह चमकेगी आपकी लाडली
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: her zindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।