herzindagi
Which 3 Month Course is Best After Class 8th

8वीं के बाद ही बच्ची को करवाएं ये प्रोफेशनल कोर्स, फ्यूचर में हीरे की तरह चमकेगी आपकी लाडली

Which 3 Month Course is Best After Class 8th: क्या आपकी भी लाडली 8वीं क्लास पास कर चुकी है और आप उसे कोई अच्छा-सा प्रोफेशनल कोर्स करवाना चाहती हैं? आप अपने बच्चों को 8वीं के बाद भी कई शॉर्ट टर्म स्किल बेस्ड कोर्स करवा सकते हैं। आइए जानें, बच्चों को 8वीं के बाद कौन-से प्रोफेशनल कोर्सेस करवाएं? 
Editorial
Updated:- 2025-05-02, 15:54 IST

professional courses for students after class 8th:  आज के बच्चे बहुत ही एडवांस हो चुके हैं। उन्हें हर चीज के बारे में सबसे पहले पता होता है। हर चीज को लेकर उनके पास अपडेट्स होते हैं। आज के दौर की जनरेशन अल्फा बहुत ही स्मार्ट है। ऐसे स्मार्ट बच्चों को और भी तेजतर्रार बनाने के लिए आप उनके स्कूल डेज में ही उन्हें अलग-अलग तरह के प्रोफेशनल कोर्सेस करवा सकते हैं। इससे आपके बच्चे का फ्यूचर और भी ज्यादा ब्राइट हो सकता है। 

अगर आपकी बच्ची 8वीं क्लास के बाद ही कोई शॉर्ट टर्म प्रोफेशनल कोर्स करती है, तो उसका भविष्य उसी दिन से निखरने लगेगा। ये कोर्सेस आपके बच्चे के करियर के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं। आइए जानें, 8वीं के बाद बच्चे को कौन-सा प्रोफेशनल कोर्स करवाएं?

यह भी देखें- बच्चों को फ्री में इंग्लिश सिखाने के लिए लें इन कोर्स की मदद

कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा (Diploma in Computer Applications) 

Diploma in Computer Applications

स्किल-बेस्ड एजुकेशन और प्रोफेशनल कोर्स आज के इस मॉर्डन जमाने की मांग बन चुके हैं। अगर आपका बच्चा टेक्नीकल चीजों में बहुत रुचि रखता है, तो आप उसे Diploma in Computer Applications (DCA) का कोर्स करवा सकते हैं। इस शॉर्ट टर्म कोर्स के करने के बाद आपका बच्चा भीड़ में भी हीरे की तरह चमकेगा। 

वेब डेवलपमेंट(Web Development) 

आने वाला जमाना और भी ज्यादा हाईटेक होने वाला है। ऐसे में बच्चे को पहले से ही उसके करियर के लिए तैयार करें। आप अपने बच्चे को Web Development का कोर्स करवा सकते हैं। 8वीं के बाद इस कोर्स को करके बच्चे को अपने करियर की सही दिशा मिल सकती है। यह कोर्स उनके करियर के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। 

ग्राफिट डिजाइनिंग (Graphic Designing) 

Graphic Designing

ऐसे कई कोर्सेस हैं, जो बच्चों को 6 महीने से 1 साल के भीतर ही कई तरह के स्किल्स सिखा सकते हैं। ऐसे में आप क्रिएटिव बच्चों को Graphic Designing और App Development जैसे शॉर्ट कोर्सेस में शामिल कर सकते हैं। आने वाले वक्त में Graphic Designing और App Development की बहुत मांग होने वाली है। इससे बच्चे कम उम्र में ही फ्रीलांसिंग भी कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)

आजकल सबकुछ डिजिटल है। डिजिटल मार्केटिंग में लोगों की डिमांड बढ़ती जा रही है। आप अपनी लाडली को 8वीं के बाद डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स भी करवा सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग, SEO, सोशल मीडिया मैनेजमेंट जैसे कोर्स बच्चों को स्मार्ट बनने में मदद करते हैं। कम उम्र में ये सीखकर आपका बच्चे अलग ही दिखने वाले हैं। 

ITI कोर्स या पॉलिटेक्निक डिप्लोमा 

ITI Course or Polytechnic Diploma

अगर आपकी लाडली को टेक्निकल फील्ड में जाना है और उसमें उसकी रुचि भी है, तो आप उसे  ITI कोर्स या पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करवा सकते हैं।  2 से 3 के कोर्स के बाद बच्चा सरकारी और प्राइवेट किसी भी सेक्टर में जॉब हासिल कर सकता है। इस तरह की प्रोफेशन में आजकल बहुत जॉब्स हैं। 

छोटे-छोटे कोर्स करवाएं (Short Term Courses)

8वीं क्लास के बाद से ही आप बच्चे को छोटे-छोटे कोर्सेस करवा सकते हैं। इससे उसे अपना फिल्ड ऑफ इंटरेस्ट पता लग जाएगा और आगे चलकर वह उसी दिशा में अपना करियर भी बना सकेगा। 

यह भी देखें- बच्चों को स्मार्ट बनाना है तो करवाएं ये स्मार्ट लर्निंग कोर्सेस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik/her zindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।