iPhone 15 Pro: आईफोन की कोई भी नई सीरीज लॉन्च के साथ ही लोगों की जुबां पर चढ़ जाती है। हाल ही में लॉन्च हुई आईफोन 15 सीरीज के साथ भी कुछ ऐसा ही है। बता दें कि एपल के नई आईफोन की सीरीज में मिनी मॉडल लॉन्च नहीं किया गया है। वहीं फीचर्स की बात करें तो आईफोन की खासियत की बात करें तो इस बार कुछ खास नए फीचर्स दिए गए हैं।
128जीबी मॉडल की कीमत 79,900, 256जीबी मॉडल की कीमत 89,900 और 512जीबी मॉडल की कीमत 1,09,900 रुपये है।
इसे भी पढ़ेंः जानिए नया iPhone सेट अप करने का आसान तरीका
128जीबी मॉडल की कीमत 89,900, 256जीबी मॉडल की कीमत 99,900 और 512जीबी मॉडल की कीमत 1,19,900 रुपये है। (फोन का बनाएं बैकअप प्लान कैसे बनाएं)
128जीबी मॉडल की कीमत 1,34,900, 256जीबी मॉडल की कीमत 1,44,900, 512जीबी मॉडल की कीमत 1,64,900 और 1TB मॉडल की कीमत 1,84,900 रुपये है।
256जीबी मॉडल की कीमत 1,59,900, 512जीबी मॉडल की कीमत 1,79,900 और 1TB मॉडल की कीमत 1,99,900 रुपये है।
आईफोन प्रो और आईफोन प्रो मैक्स में ए17 प्रो चिप सेट है। जबकि आईफोन 15 में ए16 बायोनिक चिप है।
यह विडियो भी देखें
Congratulations Apple for releasing the iphone15 pro max titanium version😍😍
— Mew Mew⚡️ (@TyHankMan2023) September 13, 2023
All new #iPhone15 Pro Max #Titanium 🎉🎉#AppleEvent#apple#iPhone15ProMax
Felwix Ankle Breece Hall Ayahuasca Willis Reed Matt Milano Peyton Spencer Brown Jordan Phillips Jets
Josh Allen Arod Hard… pic.twitter.com/P2V4hgjMoH
नेचुरल टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनिमय, व्हाइट टाइटेनिमय और ब्लैक टाइटेनियम कलर में आप आईफोन 15 खरीद पाएंगे।
इसे भी पढ़ेंः फोन को सालों तक करना है यूज तो ये ट्रिक्स आएंगे काम
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Twitter, Apple
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।