iPhone 15: आईफोन 15 सीरीज क्यों है खास? जानें कीमत समेत तमाम जानकारी

iPhone 15 Pro: एप्पल के आईफोन 15 सीरीज लॉन्च हो चुकी है। इस सीरीज के तहत एप्पल कपंनी 4 फोन लॉन्च किए हैं। आइए जानते हैं आईफोन 15 की क्या कीमत है और इसकी खासियत। 

 
iphone  details

iPhone 15 Pro: आईफोन की कोई भी नई सीरीज लॉन्च के साथ ही लोगों की जुबां पर चढ़ जाती है। हाल ही में लॉन्च हुई आईफोन 15 सीरीज के साथ भी कुछ ऐसा ही है। बता दें कि एपल के नई आईफोन की सीरीज में मिनी मॉडल लॉन्च नहीं किया गया है। वहीं फीचर्स की बात करें तो आईफोन की खासियत की बात करें तो इस बार कुछ खास नए फीचर्स दिए गए हैं।

आईफोन 15 की क्या कीमत है? (iphone 15 price)

128जीबी मॉडल की कीमत 79,900, 256जीबी मॉडल की कीमत 89,900 और 512जीबी मॉडल की कीमत 1,09,900 रुपये है।

आईफोन 15 प्लस की कीमत? (iphone 15 plus price)

iphone  plus price

128जीबी मॉडल की कीमत 89,900, 256जीबी मॉडल की कीमत 99,900 और 512जीबी मॉडल की कीमत 1,19,900 रुपये है। (फोन का बनाएं बैकअप प्लान कैसे बनाएं)

आईफोन 15 प्रो की कीमत (iphone 15 pro price)

128जीबी मॉडल की कीमत 1,34,900, 256जीबी मॉडल की कीमत 1,44,900, 512जीबी मॉडल की कीमत 1,64,900 और 1TB मॉडल की कीमत 1,84,900 रुपये है।

आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत (iphone 15 pro max price)

256जीबी मॉडल की कीमत 1,59,900, 512जीबी मॉडल की कीमत 1,79,900 और 1TB मॉडल की कीमत 1,99,900 रुपये है।

आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स अलग क्यों हैं?

आईफोन प्रो और आईफोन प्रो मैक्स में ए17 प्रो चिप सेट है। जबकि आईफोन 15 में ए16 बायोनिक चिप है।

आईफोन 15 सीरीज खास क्यों हैं? (iphone 15 series)

  • आईफोन 15 वेरिएंट में कंपनी ने A16 Bionic चिपसेट दिया है, जो पिछले बार iPhone 14 Pro सीरीज में इस्तेमाल हुआ था। इस साल सीरीज को 15 सीरीज को एप्पल ने USB Type C चार्जिंग पोर्ट के साथ लॉन्च किया है।
  • आईफोन 15 प्रो का डिस्प्ले साइज 6.1 इंच और आईफोन 15 प्रो मैक्स के डिस्प्ले का साइज 6.7 इंच है।
  • A17 Bionic चिपसेट की मदद से फोन की कैमरा परफॉर्मेंस पहले से बेहतर रहेगी।
  • आईफोन 15 की प्री बुकिंग 15 सितंबर से शुरू होगी। वहीं, 22 सितंबर से स्टोर में बिक्री के लिए आईफोन 15 उपलब्ध हो जाएगा। (स्मार्टफोन के हिडन फीचर्स)

आईफोन 15 कौनसे कलर में खरीद पाएंगे? (iphone 15 colours)

नेचुरल टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनिमय, व्हाइट टाइटेनिमय और ब्लैक टाइटेनियम कलर में आप आईफोन 15 खरीद पाएंगे।

इसे भी पढ़ेंःफोन को सालों तक करना है यूज तो ये ट्रिक्स आएंगे काम

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Twitter, Apple

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP