दुनियाभर में फोटो और रील्स के लिए सबसे ज्यादा फेमस सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम लगातार अपने फीचर अपडेट करता रहता है। टिक-टॉक के बैन के बाद इंस्टाग्राम रील्स भारत में शॉर्ट वीडियो मेकिंग के लिए सबसे पसंदीदा प्लेटफॉर्म बन गया है। अगर आप भी इंस्टा यूजर हैं,तो यह आपके लिए खुश खबरी है। इंस्टाग्राम पर एक रील्स में अब आप 20 गाने जोड़ सकते हैं। इंस्टाग्राम ने यह अपडेट आया है, और यह रील्स क्रिएटर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।
पहले, आप केवल एक रील्स में एक ही गाना जोड़ सकते थे, लेकिन अब आप अपनी क्रिएटिवीटी से और अधिक गानों के साथ रील तैयार कर सकते हैं। यह नया फीचर आपको अपनी रील्स को और भी ज्यादा दिलचस्प बनाने में मदद कर सकता है, और यह कई तरह के मूड और भावनाओं को एक्सप्रेस करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह दुनिया भर के करोड़ों युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, और अब बुजुर्ग भी रील्स और शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए इसका खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। यूजर्स की सुविधा के लिए, इंस्टाग्राम समय-समय पर नए फीचर जोड़ता रहता है।
अपने स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम ऐप खोलें और अपने अकाउंट में लॉग इन करें। होम स्क्रीन के ऊपर बाएं या नीचे सेंटर में मौजूद + आइकन पर क्लिक करें। पॉप-अप मेनू में से रील्स ऑप्शन को चुनें। आप नया वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं या पहले से रिकॉर्ड किया हुआ वीडियो अपलोड कर सकते हैं। अपडेट के बाद, आपको एडिटिंग स्क्रीन पर Add to mix बटन मिलेगा। इस बटन पर क्लिक करें। अब आप 20 गाने जोड़ सकते हैं। गाने जोड़ने के लिए, एक-एक करके गानों को चुनें और उन्हें अपने वीडियो में ऐड करें। सभी गानों को जोड़ने के बाद, अपने वीडियो को एडिट करें और प्रिव्यू देखें कि सभी गाने सही तरीके से प्ले हो रहे हैं या नहीं। जब आप अपने रील्स से संतुष्ट हो जाएं, तो नेक्स्ट पर क्लिक करें और अपने वीडियो को पोस्ट करें।
इसे भी पढ़ें: Instagram Edit Message Feature: अब इंस्टाग्राम यूजर्स मैसेज भेजने के बाद ऐसे कर सकते हैं एडिट
इसे भी पढ़ें: Instagram Viral Reel Hacks: इंस्टाग्राम पर होना चाहती हैं वायरल, तो रील पोस्ट करने से पहले जरूर करें ये काम
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।