herzindagi
get  million views on reels How to get , views on Instagram Reels

Instagram Viral Reel Hacks: इंस्टाग्राम पर होना चाहती हैं वायरल, तो रील पोस्ट करने से पहले जरूर करें ये काम

अगर आप इंस्टाग्राम पर वायरल होना चाहते हैं, तो रील पोस्ट करते समय इन खास बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। इंस्टाग्राम ने हाल ही में "ट्रेल रील्स" नामक एक नया फीचर पेश किया है। इसे यूज कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-06-20, 19:22 IST

घंटों की मेहनत से बनाई गई रील पर कम व्यूज आने से निराशा होती है। इसलिए, अगर आप इंस्टाग्राम पर वायरल होना चाहते हैं, तो रील पोस्ट करते समय इन खास बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। इंस्टाग्राम ने हाल ही में "ट्रेल रील्स" नामक एक नया फीचर पेश किया है, जो यूजर्स को यह अनुमान लगाने में मदद करता है कि उनकी रील पोस्ट होने के बाद कितना अच्छा प्रदर्शन करेगी। यह फीचर रिलीज से पहले ही रील के संभावित इंप्रेशन, लाइक्स, कमेंट्स और शेयर्स का अनुमान देता है। पोस्ट करने से पहले, "ट्रेल रील्स" बटन पर क्लिक करें। इंस्टाग्राम आगामी 48 घंटों के लिए रील के प्रदर्शन का अनुमान लगाएगा।

how to get viral on instagram reels

यह कैसे काम करता है?

अपनी रील हमेशा की तरह बनाएं, जिसमें कैप्शन, हैशटैग और लोकेशन शामिल हों। पोस्ट करने से पहले, "ट्रेल रील्स" बटन पर क्लिक करें। इंस्टाग्राम आगामी 48 घंटों के लिए रील के प्रदर्शन का अनुमान लगाएगा, जिसमें संभावित इंप्रेशन, लाइक्स, कमेंट्स और शेयर्स शामिल होंगे।

आकर्षक और खास तरह के आंकड़े (Captivating and Unique Content) 

पॉपुलर ऑडियो और हैशटैग का इस्तेमाल करें। ट्रेंडिंग रील्स देखें और उनमें इस्तेमाल हो रहे ऑडियो और हैशटैग देखें। अपनी रील उसी ऑडियो या हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए बनाएं। आपकी रील ऐसी हो, जो देखने वालों को आकर्षित कर सके। अगर आपके पास कोई खास तरह का कौशल है, तो उसे अपनाने का प्रयास करें।

हैशटैग और स्वागत शब्द (Hashtags and Welcome Words) 

अपने रील को विशेष हैशटैग्स के साथ अपलोड करें, जो उसे उपयुक्त लक्ष्य समूह तक पहुंचाएं। इंस्टाग्राम पर चल रहे चैलेंज और ट्रेंड्स देखें। उनमें अपनी रचनात्मकता डालते हुए अपना वीडियो बनाएं।

हाई-क्वालिटी कंटेंट बनाएं (Create high-quality content) 

अपने वीडियो को अपेक्षाकृत रखें ताकि उसकी लंबाई अच्छी हो और उसके दर्शक भाग खोज सकें। अच्छी रोशनी और कैमरा एंगल का इस्तेमाल करें। वीडियो को एडिट करें और उसमें ग्राफिक्स और टेक्स्ट डालें। अपनी रील को क्रिएटिव और आकर्षक बनाएं।

यह विडियो भी देखें

how get viral on instagram reels

इसे भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर इन 5 तरीकों से हो सकती है आपकी रील वायरल

इंस्टाग्राम का "ट्रायल रील्स" फीचर रील्स क्रिएटर्स के लिए एक मूल्यवान टूल है। यह आपको बेहतर निर्णय लेने, समय बचाने और बेहतर रणनीति बनाने में मदद कर सकता है। इसका उपयोग करके, आप अपनी रील्स के प्रदर्शन को बेहतर बनाने और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को विकसित करने की संभावना बढ़ा सकते हैं। रील पब्लिश और पब्लिक होने से पहले पूरा INSIGHT VIEW शो कर दिया जाएगा। अगर इन्फ्लुएंसर्स वीडियो टेस्टिंग मोड पर बढ़िया चलेगी तो आप उसे डायरेक्ट पोस्ट कर सकेंगे।

किसे मिलेगा इसका सबसे ज्यादा फायदा

इंस्टाग्राम ने टेस्ट मोड में यह फीचर लॉन्च किया है, जिससे रील्स को 24 घंटे के भीतर पोस्ट करने का विकल्प दिया जाएगा यदि वे अच्छे से चल रहे हों। यह इस्तेमाल कर्ताओं को अपने कंटेंट की प्रदर्शनीयता को बेहतर तरीके से समझने और सुधारने का मौका देगा।

इसे भी पढ़ें: इंस्टाग्राम इस्तेमाल करना नहीं आता है, तो आपके काम आ सकते हैं ये सीक्रेट हैक्स

क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स को इस फीचर से काफी फायदा होगा, क्योंकि उन्हें अब पहले ही पता चल जाएगा कि उनके वीडियो का प्रदर्शन कैसा होने वाला है। इससे वे अपने कंटेंट को और भी समझदारी से अपडेट और बेहतर बना सकते हैं। यह फीचर फिलहाल एक्सपेरिमेंटल है, लेकिन अगर यह सफल होता है, तो इसे सभी यूजर्स के लिए शुरू किया जाएगा। यह इंस्टाग्राम पर कंटेंट बनाने और साझा करने के नए और उपयोगी तरीके प्रदान कर सकता है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।