आज के समय में किसी भी व्यक्ति से पूछा जाए कि सबसे अधिक लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप कौन सा है तो लगभग हर कोई सबसे पहले व्हाट्सएप का ही नाम लेगा। व्हाट्सएप की मदद से आसानी से वॉइस कॉल या वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप पर ग्रुप चैट भी काफी लोकप्रिय है।
परिवार का ग्रुप चैट, ऑफिस का ग्रुप चैट, दोस्तों का ग्रुप चैट आदि कई तरह के ग्रुप चैट से लगभग हर कोई जुड़ा रहता है। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो किसी भी अंजान ग्रुप से नहीं जुड़ना चाहते हैं।
इस लेख में हम आपको कुछ व्हाट्सएप ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करेंगे तो आपको कोई भी किसी भी ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा। आइए जानते हैं।
एंड्रॉयड फ़ोन वालों के लिए व्हाट्सएप ट्रिक्स
अगर आप एंड्रॉयड फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं और आप किसी भी अंजान ग्रुप में एड नहीं होना चाहते हैं तो व्हाट्सएप की सेटिंग में कुछ बदलाव करना होगा। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
- इस फीचर को फॉलो करने के लिए सबसे पहले मोबाइल में व्हाट्सएप को ओपन करें।
- जैसे ही आप व्हाट्सएप ओपन करेंगे तो आपको तीन-डॉट का आइकन दिखाई देगा।
- तीन-डॉट पर आपको क्लिक करना होगा, इसके बाद आपको सेटिंग में जाना होगा।
- सेटिंग में जाने के बाद आपको अकाउंट और फिर प्राइवेसी पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप प्राइवेसी पर क्लिक करेंगे तो आपको ऑप्शन में Everyone-My contacts-My contacts expert कर क्लिक करना होगा।
- अगर आप Everyone पर क्लिक करते हैं तो फिर आपको कोई भी ग्रुप का हिस्सा बना सकता है।
- अगर आप My contacts पर क्लिक करते हैं तो आपको वही व्यक्ति किसी ग्रुप में एड कर सकता है जिसका नाम कॉन्टेक्ट लिस्ट में मौजूद है।
- अगर आप My contacts expert पर क्लिक करते हैं तो आपको कुछ चुनिंदा लोग ही व्हाट्सऐप ग्रुप में एड कर सकते हैं।
आईफ़ोन फ़ोन वालों के लिए व्हाट्सएप ट्रिक्स
- इस फीचर को फॉलो करने के लिए सबसे पहले आईफ़ोन में व्हाट्सएप को ओपन करें।
- व्हाट्सएप ओपन करने के बाद नीचे के हिस्से में आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा।
- इसके बाद सेटिंग को ओपन करें और अकाउंट को ओपन करें। (व्हाट्सऐप पर ऐसे मैसेज भेजना पड़ सकता है भारी)
- अकाउंट को ओपन करने के बाद आपको प्राइवेसी पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप प्राइवेसी पर क्लिक करेंगे तो आपको ऑप्शन में Everyone-My contacts-My contacts expert कर क्लिक करना होगा।
- यहां एंड्रॉयड फ़ोन की तरह सेटिंग में बदलाव करके आप खुद को किसी भी ग्रुप में एड होने से बचा सकते हैं।
लैपटॉप या डेस्कटॉप वालों के लिए व्हाट्सएप ट्रिक्स
- मोबाइल के अलावा लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप के जरिए भी आप इस ट्रिक को फॉलो कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले आपको लैपटॉप में व्हाट्सएप लॉगिंग करना होगा। (स्नैपचैट से जुड़ी कुछ ट्रिक्स)
- जैसे ही आप लैपटॉप में व्हाट्सएप लॉगिंग करेंगे तो आपकी तस्वीर के बगल में तीन-डॉट दिखाई देगा।
- तीन-डॉट पर क्लिक करके आप एंड्रॉयड फ़ोन या फिर आईफ़ोन फ़ोन की तरह ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं।
- इससे आप किसी अंजान ग्रुप में एड होने से बच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)