टेक्नोलॉजी के समय में लोग एल्बम के बजाय अपने फोन गैलरी में तस्वीरों को रखते हैं। वहीं अगर कोई फोटो से खास नाता होता है, तो उसे सेव रखने के लिए पेन ड्राइव या किसी और अन्य डिवाइ का यूज करते हैं। लेकिन जब बात वर्षों पहले या बचपन और माता-पिता की शादी की तस्वीरों की बात करें, तो ये हमें आज भी घर की अलमारी में रखे एल्बम में देखने को मिलती है। ऐसा इसलिए क्योंकि उस दौरान न इतने एडवांस कैमरा और न ही मोबाइल फोन हुआ करते थे। लंबे समय से रखे होने के कारण ये फोटो फटने या खराब होने लग जाती है। पुरानी यादों को संभाल कर रखने के कारण अमूमन लोग स्टूडियों के चक्कर लगाते हैं। लेकिन अगर तस्वीर खराब या फट गई है, तो उसे सही करा पाना मुश्किल हो जाता है। अगर आपके एल्बम में लगी फोटो खराब हो गई है, तो आपको बता दें कि आप घर पर इसे नया जैसा बना सकती हैं। अब आप सोच रही होंगी कि भला ऐसे कैसे। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पुरानी तस्वीरों को कैसे एक क्लिक में सही कर सकती हैं।
खराब हुई पुरानी तस्वीरों को कैसे करें सही?
डिजिटल युग में, जहां पर हर चीज को स्टोर करके आसान हो गया है। लेकिन जब बात पुरानी और प्रिंट खराब हो चुकी तस्वीरों को दोबारा से सही करने की बात आती है, तो समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें स्कैन करके कंप्यूटर में डालने के बाद भी उनकी क्वालिटी में सुधार करना मुश्किल होता है। लेकिन आपको बता दें कि अब आप अपने मोबाइल में मौजूद एआई की मदद से इसे सही कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-WhatsApp Meta AI में आया नया अपडेट, अब प्रॉम्प्ट के अलावा कैमरा और वॉइस से भी दे पाएंगे इंस्ट्रक्शन
किस टूल से पुरानी तस्वीर को बनाएं नए जैसा
पुरानी तस्वीर को नया जैसा बनाने के लिए आप चैट जीपीटी टूल का इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए इस टूल को ओपन कर ChatGPT ओपन करें। इसके बाद ChatGPT की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करें। इसी तरह अगर आप फोन में इस टूल को ओपन कर रहे हैं, तो ChatGPT ऐप को इंस्टॉल कर अकाउंट में लॉग इन कर लें।
एक क्लिक में पुरानी फोटो बनेगी नई
- तस्वीर को नया जैसा बनाने के लिए ChatGPT को ओपन कर अपनी पुरानी तस्वीर को क्लिक करके अपलोड करें।
- इसके बाग नीचे प्रॉम्पट लिखना होगा, जिसके बाद आप नई तस्वीर पा सकती हैं।
- तस्वीर के नीचे Restore this old, heavily damaged photo by removing all visible scratches, dents, folds, and stains. Reconstruct missing or distorted facial features naturally and realistically while preserving the original identity and expressions of the person लिखकर सेंड करें।
- प्रॉम्प्ट डालने के कुछ देर के बाद आपकी तस्वीर बनकर सामने आ जाएगी।
- इसके अलावा आप दो तस्वीरों को एक साथ मर्ज भी कर सकती हैं। बस आप जिस तरीके से अपनी फोटो को बनाना चाहती हैं उस तरीके से प्रॉम्पट लिखकर सेंड करें।
इसे भी पढ़ें-वॉट्सऐप के पुराने और बोरिंग स्टिकर स्टाइल को कहें बाय-बाय, Meta AI से बनाएं ये कमाल के Sticker
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik, shutterstock, meta ai
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों