मम्मी भूल गई हैं इंस्टाग्राम का पासवर्ड और आपको नहीं याद? घबराएं नहीं! इस ट्रिक से सेट करें नया ...फटाफट हो जाएगा रिकवर

How do you find your password on Instagram if you forgot it: क्या आपकी मम्मी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड भूल गई हैं और आपको भी याद नहीं है? तो घबराने की जरूरत नहीं है। जी हां, क्योंकि यहां हम एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप फटाफट अपना अकाउंट रिकवर कर सकती हैं। 
image

How do I get my password if I forgot it: सोचकर देखिए मम्मी आपसे प्यार से बोले कि बेटी मेरा इंस्टाग्राम खोल दो ना...पासवर्ड याद नहीं है। लेकिन, मम्मी की यह बात सुनकर आप भी शॉक हो जाएं, क्योंकि आपने भी कभी पासवर्ड सेव नहीं किया। ऐसे में मम्मी का मूड खराब होना जायज है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए, क्योंकि पासवर्ड भूलना आम बात है और अब पासवर्ड याद नहीं होने पर भी फटाफट इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर किया जा सकता है।

डिजिटल युग में सोशल मीडिया अकाउंट्स से लेकर बैंकिंग अकाउंट्स सभी पासवर्ड से ओपन होते हैं। अब इस सिचुएशन में एक-आदा पासवर्ड भूलना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन, यहां अच्छी बात यह है कि इंस्टाग्राम ने पासवर्ड भूल जाने की सिचुएशन को संभालने के लिए आसान और यूजर फ्रेंडली तकनीक बना रखी है, बस यह आपको पता होनी चाहिए। आइए, यहां जानते हैं कि पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में किस तरह से इंस्टाग्राम का अकाउंट रिकवर किया जा सकता है।

इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर कैसे कर सकते हैं?

instagram account recover tricks

आज हम यहां जिस तरीके की बात करने जा रहे हैं उससे हैक इंस्टाग्राम अकाउंट भी रिकवर किया जा सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि पासवर्ड भूलने और हैक होने की सिचुएशन में इंस्टा अकाउंट कैसे फटाफट रिकवर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: अपनी इंस्टाग्राम रीच से हैं नाखुश? ChatGPT ही नहीं, इन AI टूल्स की मदद से बूस्ट करें पोस्ट

इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर करने के लिए सबसे पहले गूगल पर जाएं और वहां सर्च करें इंस्टाग्राम अकाउंट हैक्ड।

गूगल सर्च के बाद इंस्टाग्राम के ऑफिशियल हेल्प पेज पर जाएं। इस पेज पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो ओपन होगी, जहां पहला ऑप्शन इंस्टाग्राम अकाउंट हैक का होगा। तो दूसरा पासवर्ड भूलने का होगा। अगर आप इंस्टाग्राम पासवर्ड भूल गई हैं, तो दूसरा ऑप्शन क्लिक करें।

ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद अपना ईमेल आईडी, यूजरनेम या फोन नंबर डालें। इससे आपका अकाउंट रिकवर करने में आसानी होगी। अब लॉगिन करने के लिए Try Another Way पर क्लिक करें।

ऑप्शन्स में रिक्वेस्ट फ्रॉम फ्रेंड्स पर क्लिक करें। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपने दो दोस्तों को रिक्वेस्ट भेजें। आपके यहां रिक्वेस्ट भेजने के बाद वहां दोस्तों की ईमेल आईडी पर मेल और कोड चला जाएगा।

दोस्तों से बात करें और उन्हें इंस्टाग्राम के मेल से कोड बताने के लिए कहें। अब इन कोड्स का इस्तेमाल करके नया इंस्टाग्राम पासवर्ड सेट कर लें। इस ट्रिक से आप आसानी से इंस्टाग्राम का पासवर्ड रीसेट कर लें।

इस ट्रिक से भी रीसेट कर सकती हैं इंस्टाग्राम पासवर्ड

tips to recover instagram account

अगर आप इंस्टाग्राम पासवर्ड भूल गई हैं और बिना रीसेट करे पता लगाना चाहती है, तो यहां बताई ट्रिक भी आपके काम आ सकती है। मगर इस ट्रिक के लिए जरूरी है कि आपने पासवर्ड गूगल पर सेव पर किया हो।

इसे भी पढ़ें: Instagram इन्फ्लुएंसर्स के लिए आया नया फीचर, अब रील्स को कर सकते हैं ब्लॉक... बनेगा व्यूज बढ़ाने का नया Algorithm

पासवर्ड जानने के लिए सबसे पहले एंड्रायड डिवाइस की सेटिंग्स पर जाएं और वहां गूगल पर टैप करें। अब मैनेज योर गूगल अकाउंट पर क्लिक करें और फिर सिक्योरिटी टैब पर जाएं।

सिक्योरिटी टैब में Saved Passwords देखने के लिए पासवर्ड मैनेजर ऑप्शन पर क्लिक करें। इस ऑप्शन के बाद आपने जिन-जिन अकाउंट्स के पासवर्ड सेव किए होंगे, वह दिखने शुरू हो जाएंगे।

अगर आपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड सेव किया होगा, तो इंस्टा के ऑप्शन पर क्लिक करें। लेकिन, यहां भी पासवर्ड आसानी से नहीं दिखेगा, इसके लिए आपको फोन का वेरिफिकेशन पिन डालना होगा। अब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड देख सकती हैं।

इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल जाती हैं, तो उसे किस तरह से रिकवर किया जा सकता है यह तो आप समझ ही गई होंगी। लेकिन, अपना पासवर्ड हमेशा याद रखने और किसी दूसरे के डिवाइस पर लॉगिन नहीं करने की सलाह दी जाती है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP